Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से लगभग एक सालों तक क्रिकेट से दूर रहे हैं। ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने चोट के बाद अपनी वापसी की है और उन्होंने अपनी वापसी पर 4 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि शमी को चोट की वजह से टीम इंडिया के स्क्वॉड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं चुना गया था।
शमी ने पिछले साल भारत के लिए कोई मैच खेला था और अब उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर ली है। शमी ने अपनी वापसी पर ही अपने क्लास मुहर लगा दी है। शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में अपनी वापसी की है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
Mohammed Shami ने वापसी पर चटकाए 4 विकेट
दरअसल, इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एक मुकाबले में इंदौर में मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के जरिए ही शमी ने क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले की पहली पारी में 19 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले।
शमी की घातक गेंदबाजी की वजह से मध्य प्रदेश की टीम की बल्लेबाजी धराशाई हो गयी। मध्य प्रदेश की टीम इस मुकाबले में मात्र 167 रनों पर ऑलऑउट हो गई। इसी के साथ शमी ने वापसी पर ही अपने क्लास की मुहर लगाई है और उन्होंने विपक्षी टीम को छोटे स्कोर पर ऑउट कर दिया। बता दें कि शमी ने 360 दिनों के बाद क्रिकेट में वापसी की है और 4 विकेट हासिल किये हैं।
Mohammed Shami Bowling vs MP in the #RanjiTrophy.
— CricDomestic (@CricDomestic_) November 13, 2024
Video - @mp_score_update and Saurajit Chatterjee pic.twitter.com/4kU1Rxlcj6
शमी की वापसी से अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या टीम इंडिया के स्क्वॉड में अब उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी को चोट की वजह से भारत की टीम में नहीं चुना गया था और ऐसे में अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है।
READ MORE HERE :
IND vs SA 3rd T20: 'उसने मुझसे...' Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा को लेकर दिया अनोखा बयान!