इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इस 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी की है।
टी20 के बाद वनडे पर रहेगी नजर
मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे, जिससे उबरने के लिए उनके टखने की सर्जरी करनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की। हालांकि, उम्मीद थी कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे, लेकिन फिटनेस कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका।
अब शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चयनकर्ता उनके प्रदर्शन और फॉर्म का आकलन करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच इस टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है।
टी20 में शमी की वापसी
शमी ने आखिरी बार टी20 प्रारूप में 2022 के टी20 विश्व कप में खेला था। इसके बाद से वह इस फॉर्मेट से दूर रहे। शमी ने अब तक 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 24 विकेट लिए हैं।
Read More Here:
Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!
ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी