Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। शमी लगभग एक साल से बाहर चल रहे हैं और अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं। हालांकि, इस बीच उनको लेकर कई अपडेट सामने आई हैं, जिसमें यह कहा जा रहा था कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे और फिर टीम इंडिया के लिए वापसी करेंगे।
हालांकि, इस बीच भारतीय टीम का ऐलान हो गया है और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में सवाल यही है कि शमी कब तक भारत की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में इन सब सवालों के बीच अब शमी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है।
नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए Mohammed Shami
दरअसल, शमी ने अब अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शमी की तैयारी साफ देखी जा रही है और वे चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और वे नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे अच्छी तरीके से भाग रहे हैं लेकिन अब तक मैच फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं। इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया है।
बता दें कि ऐसे उम्मीद थी कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसे में अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी कमी टीम इंडिया को खल सकती है। इस दौरे के लिए टीम में हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। हालांकि, भारतीय टीम इस स्तर पेसर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिस करने वाली है।
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) October 25, 2024
2023 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं शमी
अगर शमी की बात करें तो वे आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। शमी आखिरी बार 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेन इन ब्लू के लिए खेलते हुए दिखाई दे थे। ऐसे में अब भारतीय फैंस भी इंतजार कर रहे हैं कि आखिर शमी कब तक भारत के लिए वापसी करने वाले हैं।
READ MORE HERE:
चेहरे पर लगी गेंद, निकला खून, लेकिन फिर भी खेलते रहे Sajid Khan, फैंस हुए हैरान!
IND vs NZ 2nd Test: स्पिन के सामने एक बार फिर से लाचार नजर आए Virat Kohli, मात्र रन बनाकर हुए आउट