Mohammed Siraj ने किया बड़ा खुलासा, Match Fixing के लिए बुकी ने किया था फोन

आईपीएल भी इससे अछूता नहीं रहा है, यहां भी फिक्सिंग के कारण कई खिलाडियों और 2 फ्रेंचाईजी को बैन भी झेलना पड़ा है। अब IPL 2023 में भी कुछ ऐसा हुआ है कि फिर से मैच फिक्सिंग का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है। 

Image Credit IPL / BCCI

Image Credit IPL/BCCI

New Update

मैच फिक्सिंग (Match Fixing) एक ऐसा दाग है जिसने खेलों को बहुत कलंकित किया है। क्रिकेट (Cricket) भी इससे अछूता नहीं रहा है। क्रिकेट में भी मैच फिक्सिंग के कई अध्याय जुड़े हुए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा दुनियाभर की लीगों पर भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं।

आईपीएल भी इससे अछूता नहीं रहा है, यहां भी फिक्सिंग के कारण कई खिलाडियों और 2 फ्रेंचाईजी को बैन भी झेलना पड़ा है। अब IPL 2023 में भी कुछ ऐसा हुआ है कि फिर से मैच फिक्सिंग का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है। 

ये भी पढ़ें: जीत के बाद बोले रोहित, Arjun Tendulkar तीन साल से टीम का हिस्सा हैं...

सिराज को किया गया एप्रोच 

 md siraj.png

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेलने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का कहना है कि उनसे एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था। सिराज ने बीसीसीआई (BCCI) की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) को बताया है कि उन्हें इस साल आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए एक बुकी ने अप्रोच किया गया था। 

ये भी पढ़ें: WTC Final के लिए टीम घोषित... 17 खिलाड़ियों को मिली जगह, स्टार खिलाड़ी हुआ नजरंदाज

बुकी को किया गया गिरफ्तार 

Image Credit IPL/BCCI

PTI (पीटीआई) ने बताया है कि सिराज ने एंटी करप्शन यूनिट को बताया कि उन्हें हैदराबाद के रहने वाले एक बस ड्राइवर ने फोन करके मैच फिक्स करने की बात कही। इस ड्राइवर ने उनसे कहा कि आईपीएल में सट्टेबाजी के दौरान वो काफी पैसा हार चुका था, इसलिए उसने सिराज से ऐसा करने को कहा था। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने इसकी जांच शुरू कर दी और उस बुकी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार भी कर लिया है। 

ये भी पढ़ें: पिता सचिन भी जो नहीं कर सके Arjun Tendulkar ने किया वो कारनामा, MI को जीत दिलाकर लिया दम

मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए मुस्तैद रहती है ACU और NADA 

खेलों को कलंकित होने से बचाने के लिए ACU और NADA कड़ी नजर रखती हैं। प्रत्येक बड़ी प्र्तियोगिताओं में इनके अधिकारी मौजूद रहते हैं। ये खिलाड़ियों कि गतिविधियों पर ध्यान रखते हैं। जहां NADA के अधिकारी डोपिंग न हो इसका ध्यान रखते हैं, तो वहीं ACU अधिकारी मैच फिक्सिंग न हो इसकी कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें: Athiya Shetty ने इस अंदाज में किया KL Rahul को बर्थडे विश, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

आईपीएल के दौरान हर टीम में एक एंटी करप्शन यूनिट अधिकारी होता है जो उसी होटल में रहता है, जहां पर टीम रहती है। इस बारे में नियम भी ये कहते हैं कि यदि कोई यदि कोई खिलाड़ी बुकी से बात करता है तो उसे इसकी जानकारी एसीयू (एंटी करप्शन यूनिट) को देनी होगी। 

#BCCI #Mohammed Siraj #IPL 2023 #royal challengers bangalore #Match Fixing #ACU
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe