"अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता, तो शायद मर जाता", Mohammed Siraj ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गिनती आज सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में की जाती है। वो अब हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित गेंदबाज बन गए हैं।

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गिनती आज सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में की जाती है, फॉर्मेट कोई सा भी हो, सिराज ने हर फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वो अब हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित गेंदबाज बन गए हैं। टीम इंडिया (Team India) की कई यादगार जीतों में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अहम योगदान दिया है।  IPL 2023 में भी वो RCB के लिए अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में एक शो में सिराज ने अपने से जुड़े कई राज खोले।  

 ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक 1000वीं MotoGP रेस के जश्न में शामिल भारत; आयोजित की गई रोमांचक बाइक रैली

जब मौत के मुंह में जाते-जाते बचे थे सिराज 

image credit ipl/ bcci

मोहम्मद सिराज ने एक यूट्यब शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन पर बात करते हुए कहा "मैं उस समय अंडर 23 टीम (U-23 Team) का हिस्सा था, टीम को विदेशी दौरे के लिए रवाना होना था। लेकिन रवाना होने से एक दिन पहले स्थिति ये थी, कि मैं डेंगू होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट था। मेरी प्लेटलेट्स तेजी से कम हो रहीं थीं। मेरी हालत ऐसी थी कि अगर उस समय मैं हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हुआ होता, तो शायद आज जिंदा भी नहीं होता। उस समय मेरी स्थिति ऐसी थी कि मैंने अगर लापरवाही की होती तो मैं मर भी सकता था।"

 ये भी पढ़ेंः बैसाखी से सहारे चलते नजर आए KL Rahul, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

आगे सिराज ने कहा "इसकी वजह से मैं उस समय बहुत टेंशन में था, फिर मैंने हमारी टीम के कोच को इस बारे में सूचित किया। उस समय हमारे कोच नए थे, उन्होंने जब ये बात बाकी लोगों को बताई, तो किसी ने भी उनकी बात पर विश्वास नहीं किया। इसकी वजह ये थी कि मैंने कई बार झूठ बोलकर अपनी प्रेक्टिस मिस की थी। सब को लगा कि इस बार भी मैं झूठ बोल रहा हूं। मुझे पहले बोले गए झूठों की वजह से इस स्थिति का सामना करना पड़ा था।"     

 ये भी पढ़ेंः हैदराबाद में फैंस ने क्रिकेट को किया शर्मसार, LSG के खिलाड़ी पर फेंके नट और बोल्ट

जब जेब खर्च के लिए मिलते थे 70 रुपए 

RCB kd .png

इसके अलावा सिराज ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया "उस समय पिताजी मुझे रोज 70 रूपए देते थे, जिसमें से 40 रूपए प्लेटीना (मेरी बाइक) में पेट्रोल के लिए खर्च होते थे। मेरी बाइक ऐसी थी कि उसे शुरू करने के लिए भी मेहनत करनी पड़ती थी। दूसरे लोग मर्सडीज, BMW में प्रैक्टिस के लिए आते थे। जबकि मैं उनके जाने का इंतजार करता था, ताकि मैं अपनी प्लेटीना को पुश कर उसे चालू कर सकूं। वे लोग मुझे देखने के आदी नहीं थे और मुझसे दूरी बनाए रखते थे।"

#rcb #team india #Mohammed Siraj #IPL 2023 #U-23 Team
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe