Mohammed Siraj Switch Bails Marnus Labuschagne Walks Away: मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर स्टंप्स की बेल्स को उलट-पलट करने का काम किया है। यह मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दूसरा मौका है जब सिराज ने यह हरकत की है। इससे पहले उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट मैं ऐसा काम किया था, जहां मार्नस लबुशेन ने प्रतिक्रिया देते हुए बेल्स को दोबारा से पहले जैसे क्रम में रख दिया था। इस बार फर्क इतना रहा कि लबुशेन ने किसी बहस में पड़ने के बजाय मुंह फेर लेना ठीक समझा।
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 43वें ओवर की है, जब दूसरी गेंद फेंकने के बाद सिराज स्टंप्स की तरफ गए और उन्होंने बेल्स को एक-दूसरे से बदल दिया था। इस बार सिराज ने कहा भी कि वो बेल्स को बदल रहे हैं, जवाब में लबुशेन ने मुंह फेर लिया और पास खड़े यशस्वी जायसवाल की तरफ जाने लगे।
Mohammed Siraj Switch Bails Marnus Labuschagne Walks Away
जब ब्रिसबेन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने ऐसा किया, तब उनकी यह रणनीति कारगर रही थी क्योंकि अगले ही ओवर में नितीश कुमार रेड्डी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे थे। मेलबर्न टेस्ट में सिराज का यह माइंड गेम जल्दी काम नहीं आया क्योंकि लबुशेन ने इस बार अपना ध्यान नहीं भटकने दिया और 72 रन की सधी हुई पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। लबुशेन ने इस पारी में उस्मान ख्वाजा के साथ 65 रन और स्टीव स्मिथ के साथ 83 रनों की पार्टनरशिप की।
Mohammed Siraj once again changes the bails, just like he did in the last Test match where it worked! 🔁🤞 pic.twitter.com/6mERTeOebP
— Dinesh Verma (@DineshVerm1047) December 26, 2024
लबुशेन नहीं उस्मान ख्वाजा पर काम कर गई ट्रिक
इस बार मोहम्मद सिराज की ट्रिक मार्नस लबुशेन तो नहीं लेकिन घटना के समय नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर रहे उस्मान ख्वाजा पर काम कर गई। सिराज ने 43वें ओवर में बेल्स को बदला था, जिसके 2 ओवर बाद ही उस्मान ख्वाजा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में केएल राहुल को कैच थमा बैठे। ख्वाजा का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। ख्वाजा ने 57 रनों की पारी खेली।
Read More Here:
IND vs AUS 4th Test Match: डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास को स्लेजिंग करते हुए दिखाई दिए Mohammed Siraj