Mohammed Siraj Tilak Varma: भारत में इस समय फैंस से लेकर क्रिकेटरों पर IPL 2025 का खुमार छाया हुआ है। इस बीच गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो तिलक वर्मा को सीनियर-जूनियर खिलाड़ी की क्लास दे रहे हैं। दरअसल यह वीडियो क्लिप मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया है, जिसमें सिराज के DSP लुक (DSP Mohammed Siraj) पर भी चुटकी ली गई।

29 मार्च को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच खेला जाना है। उससे पहले दोनों टीम अभ्यास करती दिखीं, तभी मोहम्मद सिराज और तिलक वर्मा का यह फनी वीडियो शूट किया गया था।

DSP सिराज ने छीना तिलक वर्मा का बैट

MI द्वारा साझा किए गए वीडियो क्लिप में Mohammed Siraj ने मजाकिया अंदाज में तिलक वर्मा का बैट लिया और कहा कि वो उसे अपने पास रखना चाहते हैं। वर्मा ने भी तंज भरे अंदाज में कहा कि सिराज उनसे कहीं ज्यादा समय से इंटरनेशनल और IPL में क्रिकेट खेल रहे हैं, फिर भी सिराज को उन्हीं का बैट चाहिए। इसके जावाब में सिराज ने कहा, "कभी सीनियर को मना नहीं करना चाहिए।"

मुंबई-गुजरात की भिड़ंत

29 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि गुजरात और मुंबई, दोनों टीमें IPL 2025 में अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं। एक तरफ शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात है, जो पिछले सीजन के शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर अगले मैच में बेहतर करना चाहेगी। वहीं मुंबई के लिए अगले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या वापसी कर रहे होंगे, जो एक मैच का बैन झेलने के कारण CSK के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे।

Mohammed Siraj की IPL 2025 में सैलरी

मोहम्मद सिराज पिछले का साल से RCB के लिए खेल रहे थे, लेकिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई के खिलाफ मैच में सिराज पर दबाव भी होगा क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उनकी बहुत बुरी तरह धुनाई हुई थी। उन्होंने 4 ओवरों में 54 रन लुटा दिए थे।

Read more:

विराट कोहली के हेलमेट पर लगी गेंद, फिर आया ऐसा गुस्सा निकाल दी CSK के गेंदबाज की सारी हेकड़ी; देखें वीडियो