Mohammed Siraj Gujarat Titans Debut: मोहम्मद सिराज ने साल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड का हिस्सा रहते अपना IPL डेब्यू किया था। 2018-2024 तक वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले, लेकिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। मगर अब ऐसा लग रहा है जैसे गुजरात का सवा 12 करोड़ रुपये का निवेश व्यर्थ चला गया है।
GT vs PBKS: मियां भाई ने गेंदबाजी में लगाया अर्धशतक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग की थी। मोहम्मद सिराज टीम के लीड तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी जमकर कुटाई हुई। सिराज की ऐसी धुनाई हुई कि उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 54 रन लुटा दिए। इस खराब गेंदबाजी के लिए उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है।
मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए और दूसरे ओवर में 12 रन लुटाए थे। इस तरह उन्होंने पहले 2 ओवर में 20 रन दे दिए थे। यहां तक स्थिति संभालने योग्य थी, लेकिन जब वो अपना तीसरे ओवर फेंकने आए तो उन्होंने 17 रन लुटा दिए। पारी का आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज ने ही किया, जिसमें उन्होंने 23 रन लुटाए। इस ओवर में शशांक सिंह ने 5 चौके लगाए।
Mohammed Siraj पर भड़के फैंस
Mohammed Siraj is doing the same thing he used to do for RCB — getting thrashed. 🏏😋
— Random Guy (@lonely22rider) March 25, 2025
#GTvsPBKS #JioHotstar#IPL2025 #ipl#PunjabKings #GujaratTitans
Mohammed Siraj is doing the same thing he used to do for RCB — getting thrashed. 🏏😋
— Random Guy (@lonely22rider) March 25, 2025
#GTvsPBKS #JioHotstar#IPL2025 #ipl#PunjabKings #GujaratTitans
Rohit was damn right Mohammed siraj not effective with old ball 🤣🤣
— HitmanVerse (@HitmanVerse45) March 25, 2025
GOAT captain Rohit Sharma 🐐
Mohammed Siraj 4 over 54 runs and last over 23 runs.😭
— OyeKoli (@OyeKoli) March 25, 2025
RCB Fans:-
#GTvsPBKS pic.twitter.com/2gtKeLaS8B
Shashank Singh against Mohammed Siraj in last over
— Name cannot be blank (@Quickadii) March 25, 2025
-4,2,4,4,wd,4,4
less effective siraj with old ball!! pic.twitter.com/2Gn2A7L5Ei
Read More Here:
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता