Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों इंग्लैंड सीरीज व आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम से हैदराबाद के इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया गया। हैरानी की बात ये है कि साल 2022 से लेकर अब तक सिराज ने भारत के लिए एकदिवसीय फॉर्मैट में सबसे अधिक (71) विकेट चटकाए हैं। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। भारतीय टीम से बाहर होने के बाद 30 वर्षीय पेसर का पहला रिएक्शन सामने आया है।
वापसी के लिए Mohammed Siraj ने कसी कमर
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी हताश नहीं हुए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम में वापसी के लिए अपनी कमर कस ली है। साथ ही सिराज ने अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। दरअसल सोमवार 20 जनवरी को सिराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक स्टोरी अपलोड की। उन्होंने जिम करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की।
इस फोटो के ऊपर कैप्शन में मोहम्मद सिराज ने लिखा, "रेस्ट, रिस्टार्ट, रिफोकस"। यानि आराम, दुबारा शुरुआत और दुबारा एकाग्रचित होना। ये भारतीय खिलाड़ी फिलहाल खुद के ऊपर मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि जून में इंडियन क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। यहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।
यही वो श्रृंखला है, जिसके जरिए मोहम्मद सिराज दुबारा टीम में वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में विदेशी धरती पर सिराज का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। साथ ही उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है।
Read More Here:
Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका