IPL Final से पहले गुजरात के इस खिलाड़ी के फैन हुए पार्थिव, बोले- ये उसकी कमबैक स्टोरी है

IPL Final से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की जमकर तारीफ की है। मोहित मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं।

image credit ipl/ bcci

Mohit Sharma, IMAGE IPL/BCCI

New Update

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई जहां 5वीं बार खिताब जीतने मैदान पर उतरेगी, तो गुजरात की नजरें लगातार दूसरी ट्रॉफी हासिल करने पर होगी।

IPL Final से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की जमकर तारीफ की है। मोहित मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं।

बता दें कि आईपीएल 2022 में पिछले साल मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर थे, लेकिन 2023 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया और 13 मैचों में 13.54 की बेहतरीन औसत से कुल 24 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें- CSK vs GT: आज के मैच में बन सकते हैं 20 रिकॉर्ड, धोनी के पास इतिहास रचने का मौका

Mohit Sharma

डेथ ओवर्स में चमके 

अनुभवी तेज गेंदबाज ने मौजूदा चैंपियन के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया। मोहित के पास एक शक्तिशाली धीमी गेंद है, जिसे वह अपने हाथ के पीछे से फेंकता है और अच्छी यॉर्कर भी डालते हैं। 

पूरे सीजन मोहित का इकॉनमी रेट सिर्फ 7.89 का रहा। क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मोहित ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 10 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 234 रनों का पीछा कर रही मुंबई को 171 पर ढेर कर दिया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला और विष्णु विनोद को आउट किया था।

पार्थिव हुए मोहित के फैन

पार्थिव पटेल ने मोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उनके मुताबिक मोहित का प्रदर्शन किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कुछ सिखने जैसा है। जियो सिनेमा के शो पर पार्थिव ने कहा, 

"उसने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम चर्चा कर रहे थे कि क्या इस विकेट पर 233 रनों का पीछा किया जा सकता है। उस खिलाड़ी ने अपना चार ओवर भी पूरा नहीं किया, लेकिन पांच विकेट लिए। मोहित शर्मा के लिए यह एक बहुत बड़ा दिन है क्योंकि वह जिस तरह से था इस साल चुना गया, पिछले साल वह इसी टीम के साथ नेट गेंदबाज था, इसलिए उसके बाद चुना जाना एक बड़ी बात है।''

पार्थिव पटेल ने कहा, 'हमने इस साल वापसी की कई कहानियां देखी हैं और मोहित शर्मा का नाम भी इसमें होना चाहिए।'

image credit ipl/ bcci

छा गए मोहित 

मोहित के पास अपनी गेंदबाजी में पूरी चतुराई है और वह अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने अनुभव का भरपूर उपयोग करते हैं। 34 वर्षीय ने 99 आईपीएल मैचों में 24.09 की औसत और 8.38 की इकॉनमी रेट से 116 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें- 'Dhoni बेहतरीन टी20 कप्तान हैं', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बांधे तारीफों के पुल

#Mohit Sharma #Gujarat Titans #csk vs gt #IPL Final #Parthiv Patel
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe