किसी ने सच ही कहा है, किस्मत बदलते देर नहीं लगती... ऐसा ही कुछ गुरुवार को IPL 2023 में देखने को मिला। टूर्नामेंट के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हराया। GT की जीत के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) रहे।
प्लेयर ऑफ द मैच मोहित ने अपने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने जितेश शर्मा (25) और सैम करन (22) को आउट किया।
ये भी पढ़ें- हार्दिक के बल्ले को लगी जंग... IPL 2023 में बल्ले से 7 की औसत, एक छक्का तक नहीं जड़ा
Playing his first IPL since 2020, @gujarat_titans' Mohit Sharma dedicates his show to a very special person 🫶
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
𝘿𝙤 𝙣𝙤𝙩 𝙢𝙞𝙨𝙨 this wholesome conversation between @MdShami11 and #GT debutant Mohit Sharma 🤝
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #PBKSvGT https://t.co/P0Awmr0Sr3 pic.twitter.com/um1gpMbvSu
3 साल बाद मिला मौका
एक समय आईपीएल और टीम इंडिया में अपनी स्वींग का खौफ दिखाने वाले मोहित का गुजरात की जर्सी में ये पहला मुकाबला था। इतना ही नहीं 2020 के बाद पहली बार वो आईपीएल खेलते भी नजर आए।
2013 में आईपीएल डेब्यू करने वाले 34 वर्षीय मोहित पिछले 2 सीजन से अनसोल्ड थे। पिछले साल तो वह गुजरात टाइटंस की ओर से बतौर नेट बॉलर भी नजर आए थे, लेकिन 13 अप्रैल को उनकी किस्मत वाकई में फिर से बदल गई।
नेट बॉलर से प्लेइंग-11 तक
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान गुजरात ने मोहित को 50 लाख रुपये में खरीदा था। पिछले साल वो इसी टीम के साथ नेट बॉलर के तौर पर नजर आए थे और माना जा रहा था कि उनका क्रिकेटिंग करियर अब खत्म हो चुका है।
लेकिन गुजरात ने उन्हें फिर से हुंकार भरने का एक मौका दिया और वो इस पर खरे उतरें। मोहित की आईपीएल में यह चौथी टीम है। गुजरात टाइटंस से पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।
चेन्नई से मिली थी पहचान
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पहचान मिली थी। अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने 15 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे।
2014 में CSK की ओर से खेलते हुए ही उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। उस साल शर्मा ने 16 मैचों में 23 विकेट झटके थे।
Mohit Sharma put on a solid show with the ball & bagged the Player of the Match award as @gujarat_titans seal a win over #PBKS. 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/RkqkycoCcd #TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/4CgTjWIFrf
2013 में हुए इंडिया डेब्यू
आईपीएल में चमकने के बाद 2013 में ही मोहित को इंटरनेशनल डेब्यू का भी मौका मिल गया था। 2013 से 2015 के बीच उन्होंने भारत के लिए 26 वनडे खेले और 31 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं 2014 से 2015 तक खेले 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 6 विकेट चटकाए।
2015 के वनडे वर्ल्ड कप में मोहित ने 8 मैचों में 24.15 की औसत से 13 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में मोहित के आंकड़े 2/75 के थे।
आईपीएल के 87 मैचों में भी मोहित ने 26.47 की औसत से 94 विकेट हासिल किए हैं। वाकई में पिछले कुछ साल मोहित के लिए किसी बड़े संघर्ष से कम नहीं रहे, लेकिन अब अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट को बता दिया है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है।
ये भी पढ़ें- गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, रबाडा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड