Mohsin Khan Compares Virat Kohli And Babar Azam: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है। दुबई में सिर्फ भारत के मैच खेले जा रहे हैं। 29 साल बाद अपने देश में आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे देश पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा। प्रदर्शन इतना खराब रहा कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में ही खेलकर बाहर हो गया और सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाया। उसने अपने दोनों मैच हारे और आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
ग्रुप स्टेज में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की चयन समिति और टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कोच मोहसिन खान ने Virat Kohli और बाबर आजम की तुलना करते हुए एक बड़ा बयान दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ गई है।
"Virat Kohli कुछ नहीं, बाबर से तुलना ही बेकार" – मोहसिन खान
पाकिस्तान के चैनल एआरवाई न्यूज से बात करते हुए मोहसिन खान ने कहा, ''सबसे पहले तो यह समझ लीजिए कि विराट कोहली बाबर आजम के सामने कुछ भी नहीं हैं। कोहली जीरो हैं।'' उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में कोई रणनीति, प्लानिंग या जवाबदेही नहीं बची है।
मोहसिन खान ने आगे कहा, "हम यहां खिलाड़ियों की तुलना करने नहीं बैठे हैं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट की दुर्दशा पर चर्चा कर रहे हैं। हमारी टीम पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, कोई सिस्टम नहीं है, कोई प्लानिंग नहीं है और मेरिट का भी कोई ख्याल नहीं रखा जाता।"
Former Circketer Mohsin Khan said "Virat Kohli, Babar Azam Kay Samnay Kuch Bhi Nahi hai virat zero he vo zero babar ke samne kitne beshram he babar ke tatte 😭😭 pic.twitter.com/qGQlac8Ijd
— Bewda babloo 🧉 (@babloobhaiya3) March 1, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली-बाबर के आंकड़े
Virat Kohli ने चैंपियंस ट्रॉफी में खबर लिखे जाने तक 16 मैच खेले हैं। इन 16 मैचों में उन्होंने 82.75 की औसत से 662 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं बाबर आजम ने अपने करियर में अब तक सिर्फ सात मैच खेले हैं। इन सात मैचों में उन्होंने 44.00 की औसत से सिर्फ 220 रन बनाए हैं। जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।
वनडे मैचों में कोहली-बाबर के आंकड़े
Virat Kohli ने 300 वनडे मैचों में 58 की औसत से 14096 रन बनाए हैं। जिसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। बाबर आजम ने अब तक 128 वनडे मैचों में 55.50 की औसत से 6106 रन बनाए हैं। जिसमें बाबर के 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया था। बाबर आजम ने 2015 में अपना वनडे डेब्यू किया था।
Read More Here:
Vidarbha Vs Kerala: विदर्भ बना तीसरी बार रणजी चैंपियन, केरल के खिलाफ ड्रॉ कर खिताब किया अपने नाम
IND vs NZ: जब आखिरी बार ICC टूर्नामेंट में भिड़े थे भारत और न्यूजीलैंड, जानें किसने मारी थी बाजी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।