Mohsin Naqvi: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। हालाँकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर जायेगी या नहीं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में अब PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि पाकिस्तान को 28 सालों बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। ऐसे में अब पाकिस्तान अब इसको लेकर अपनी तैयरियों में जुटा हुआ है। ऐसे में अब आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर जायेगी या नहीं लेकिन पाकिस्तान अब भारत को मनाने में जुटा हुआ है।
Mohsin Naqvi ने भारतीय फैंस को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं और इसी वजह से दोनों देश द्विपक्षीय श्रृंखला खेलते हुए नजर नहीं आते हैं। इसकेअलावा किसी भी भारतीय को पाकिस्तान का वीजा लेना बहुत ही मुश्किल हो जाता है लेकिन अब इसको लेकर नकवी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मोहसिन ने कहा कि "हम इंडियन फैंस के लिए मैच के टिकट के लिए एक विशेष कोटा रखेंगे। हम ऐसी रणनीति बनाएंगे ताकि भारतीय प्रशंसकों को वीजा मिलना आसान हो।"
पाकिस्तान का दौरा करने से भारत कर रहा है इनकार
बता दें कि पाकिस्तान के दौरे पर भारत का जाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है क्योंकि भारत सरकार पड़ोसी देश में खेलने के लिए इनकार करती है और अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया का वहां जाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। अगर टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है, तो यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है।
READ MORE HERE :
MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन