Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं क्योंकि वे दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया की कप्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आने वाले हैं और अब उनकी कप्तानी को लेकर भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मोर्केल का कहना है कि बुमराह एक स्वभाविक कप्तान हैं और वे बेहतरीन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि टीम इंडिया की अगुवाई इससे पहले भी बुमराह कर चुके हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की अगुवाई की थी। ऐसे में अब ये दूसरा मौका होगा, जब जसप्रीत भारत का नेतृत्तव करते हुए दिखाई देंगे।
मोर्ने मोर्केल ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान
बुमराह की कप्तानी को लेकर बात करते हुए मोर्केल ने कहा कि "जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं और वे अतीत में बहुत ही सफल रहे हैं। वे जानते हैं कि टीम को उनसे क्या चाहिए। उनके लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है लेकिन उनके पास काफी अनुभव है और वे सफल होंगे।
अगर कप्तानी के सन्दर्भ में बात करें तो वे खेल की परिस्थिति को अच्छे से परखते हैं और उन्हें पता है कि क्या करने की जरुरत है। मेरे लिए बुमराह एक स्वाभाविक लीडर हैं." बता दें कि बुमराह ऐसे समय में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं, जब उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का अधिक अनुभव नहीं है।
दूसरे टेस्ट मैच से होगी रोहित शर्मा की वापसी
बता दें कि भले ही पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर नहीं आएंगे लेकिन वे दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे। दूसरे मैच के लिए रोहित टीम की अगुवाई करेंगे और वे पारी की शुरुआत करते हुए भी दिखाई देने वाले हैं।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच