Mohammad Rizwan Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब आ रही है, जिसका आयोजन पाकिस्तान में होना है। हालांकि भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेल रही होगी। याद दिला दें कि आखिरी बार जब 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) हुई, उसमें पाकिस्तान ने अपना झंडा लहराया था और अब ऐसा लगता है जैसे पाक टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में एक बार फिर इतिहास रचने निकली है।

अभी कुछ महीने पहले की ही बात है जब पाकिस्तान क्रिकेट के हालात कुछ खास अच्छी स्थिति में नहीं थे। यहां तक कि टेस्ट टीम से बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने की खबर बेहद चौंकाने वाली थी। बाबर अब टीम के कप्तान नहीं हैं, वहीं गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी अपने-अपने कोच पद से इस्तीफा दे चुके हैं। मगर इस बीच नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाक टीम का जैसे कायापलट कर दिया है।

रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की बदली किस्मत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसी साल अक्टूबर में मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। रिजवान के कप्तान बनने के बाद पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया। इस सीरीज में पहला मैच हारने के बावजूद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था।

उसके बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे पर वनडे सीरीज में 2-1 से जीत मिली। यहां भी पाक टीम पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करके शृंखला जीतने में सफल रही थी। अब पाकिस्तान ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में जाकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। याद दिला दें कि पाकिस्तान ने अफ्रीकी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकला पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान वनडे सीरीज में जीत की हैट्रिक लगा चुका है। मगर इससे भी शानदार तथ्य यह है कि पाक टीम अब लगातार 5 वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है। आखिरी बार उसे जनवरी 2023 में खेली गई वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज में 1-2 से हार मिली थी। मगर उसके बाद पाक टीम लगातार न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी है।

अब तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 2002-2004 के बीच में 10 लगातार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था। वहीं भारत अब तक लगातार 6 सीरीज जीत सका है और पाकिस्तान का निजी रिकॉर्ड भी 6 सीरीज का ही है। रिजवान की कप्तानी में पाक टीम का लाजवाब प्रदर्शन जारी रहा तो जरूर वह ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच सकती है।

Read More Here:

BCCI Pension: रिटायर्ड खिलाड़ियों को कितनी पेंशन देता है BCCI? क्या रविचंद्रन अश्विन को भी मिलेगा गुजारा भत्ता

अब कब मैदान पर लौटेंगे Mohammed Shami…? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!

BGT के आखरी 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसा है TEAM INDIA का पूरा सक्वाड? देखें यहाँ!

Who is Tanush Kotian? जिन्होंने भारतीय टीम में R Ashwin की जगह को पूरा किया!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।