IPL 2023: करोड़ों पाने के बाद भी फेल हैं ये खिलाड़ी, एक को तो माना जा रहा भविष्य का कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है। लीग में अब तक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। रविवार को हुए कोलकाता और गुजरात के मैच को छोड़ दें तो ज्यादातर मुकाबले एकतरफा रहे हैं।

New Update
Sam Curran, Ben Stokes

Sam Curran, Ben Stokes: Image credit: IPL

Sam Curran, Cameron Green, Ben Stokes, IPL 2023, most expensive player IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है। लीग में अब तक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं। रविवार को हुए कोलकाता और गुजरात के मैच को छोड़ दें तो ज्यादातर मुकाबले एकतरफा रहे हैं। आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ी आशा से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मिनी ऑक्शन में करोड़ों रुपये पाने वाले कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जो अभी तक अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के सैम करन से लेकर मुंबई इंडियसं के कैमरून ग्रीन और सीएसके के बेन स्टोक्स तक का नाम शामिल है।

 सैम करन (18.50 करोड़)

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन गेंदबाजी में अभी तक कुछ खास कमान नहीं कर पाए हैं। मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। कोलकाता के खिलाफ करन ने 17 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए थे, इसके अलावा 3 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। राजस्थान के खिलाफ वह 2 गेंदों में 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे, लेकिन कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 44 रन लुटा दिए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ सैम ने 15 गेंदों में 22 रन की पारी खेली थी। हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी और 3 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए थे। 

कैमरून ग्रीन (17.50 करोड़)

मिनी ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अभी तक अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 4 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 2 ओवर में 30 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया था। इसके बाद सीएसके के खिलाफ मैच में ग्रीन ने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की थी और कोई भी विकेट नहीं चटका पाए थे। 

बेन स्टोक्स (16.25 करोड़)

मिनी ऑक्शन में चेन्नई ने सबसे बड़ी खरीद बेन स्टोक्स के रूप में की थी। धोनी की कप्तानी वाली टीम ने स्टोक्स पर 16 करोड़ 25 लाख रुपये लुटा दिए थे। लेकिन स्टोक्स का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 7 रन, लखनऊ के खिलाफ 8 रन बनाए हैं। उन्होंने LSG के खिलाफ 1 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन लुटा दिए। मुंबई इंडियंस के विरुद्ध वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। 

हैरी ब्रूक (13.25 करोड़)

आईपीएल 2023 से पहले हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रूक (harry brook) को खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फ्रेंचाइजी ने उन पर 13 करोड़ 25 लाख रुपये लुटा दिए थे। लेकिन ब्रूक अभी तक टीम की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 और लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध तीन रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: Rinku Singh के लिए आसान नहीं था यह सफर, मुफलिसी में बीता बचपन; पोछा लगाने तक का काम किया

ये भी पढ़ें: फिटनेस फ्रीक Virat Kohli ने कर दी थी बासा खाना खाने की जिद, शेफ ने सुनाया पूरा किस्सा

Latest Stories