Most International Wickets by Indian Bowlers Ravindra Jadeja 600 Wickets Mohammed Shami Jasprit Bumrah: भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा चर्चा का विषय बन गए हैं। जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट का आंकड़ा छूने वाले केवल पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान नागपुर में खेले गए भारत बनाम पहले वनडे मैच में हासिल किया, जिसमें उन्होंने कुल 3 विकेट लिए।

Most International Wickets by Indian Bowlers Ravindra Jadeja 600 Wickets Mohammed Shami Jasprit Bumrah

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में जडेजा से आगे अब केवल चार भारतीय गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे, जिन्होंने कुल 953 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन रहे, जिनके नाम 765 विकेट रहे। आपको याद दिला दें कि अश्विन ने हाल ही में क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है। हरभजन सिंह और कपिल देव ने क्रमशः 707 और 687 इंटरनेशनल विकेट लिए।

अभी भारतीय टीम के एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज रवींद्र जडेजा ही हैं। एक्टिव प्लेयर्स में उनके बाद मोहम्मद शमी का नंबर आता है, जो अब तक 452 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं। शमी के बाद जसप्रीत बुमराह आते हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अब तक कुल मिलाकर 443 विकेट लिए हैं। टॉप-10 लिस्ट ईशांत शर्मा पर आकर खत्म होती है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 434 विकेट लिए हैं।

  • अनिल कुंबले - 953 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन - 765 विकेट
  • हरभजन सिंह - 707 विकेट
  • कपिल देव - 687 विकेट
  • रवींद्र जडेजा - 600 विकेट
  • जहीर खान - 597 विकेट
  • जवागल श्रीनाथ - 551 विकेट
  • मोहम्मद शमी - 452 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह - 443 विकेट
  • ईशांत शर्मा - 434 विकेट

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय एक्टिव गेंदबाज

जैसा कि हमने आपको बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले एक्टिव गेंदबाज रवींद्र जडेजा (600 विकेट) ही हैं। उनके बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है। इस लिस्ट में कुलदीप यादव भी शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक विकेट लिया।

  • रवींद्र जडेजा - 600 विकेट
  • मोहम्मद शमी - 452 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह - 443 विकेट
  • कुलदीप यादव - 298 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार - 294 विकेट

Read More Here:

पाकिस्तान में ये क्या मजाक चल रहा है? मोबाइल खोने पर Babar Azam को लगा सदमा! खुद किया ऐलान

IND vs ENG 1st ODI Match: रोहित शर्मा का खराब फॉर्म वनडे में भी जारी, साधारण शॉट खेलकर गंवाया विकेट, मुसीबत में भारत

IND vs ENG 1st ODI Match: पहले वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, इंग्लैंड को 248 पर किया ऑल आउट!

IND vs ENG 1st ODI Match: 443 दिनों के बाद मोहम्मद शमी ने वनडे में चटकाई विकेट, ब्रायडन कार्स को किया चलता!