1 May, 2023

BY: Rajat Gupta

विराट कोहली

शिखर धवन

गब्बर (Shikhar Dhawan) ने 212 आईपीएल मैच की 211 पारियों में 35.74 की औसत और 127.11 के स्ट्राइक रेट से 6506 रन बनाए हैं। उन्होंने लीग में 49 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। Image Credit IPL/BCCI

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज (David Warner) ने 170 मैच की 170 पारियों में 41.80 की औसत और 139.40 के स्ट्राइक रेट से 6187 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 59 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाए हैं। Image Credit IPL/BCCI

रोहित शर्मा

हिटमैन (Rohit Sharma) ने 235 आईपीएल मैच की 230 पारियों में 30.01 की औसत और 129.96 के स्ट्राइक रेट से 6063 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 41 फिफ्टी और 1 सेंचुरी भी जड़ी है। Image Credit IPL/BCCI

सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल (Suresh Raina) ने 205 आईपीएल मैच की 200 पारियों ने 32.51 की औसत और 136.73 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए। उन्होंने लीग में 39 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। Image credit: google

Thanks For Reading!

Next: देखिए, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज पूरा शेड्यूल!

Read Next