IPL 2023: Virat Kohli ने महज 8 शब्दों से लिख दी कविता; आप भी पढ़ें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने से पहले यह इंटरव्यू लिया गया था, लेकिन फ्रेंचाइजी आरसीबी ने इसे मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

New Update
virat kohli rcb

virat kohli: Image credit: RCB

Mr Nags, IPL 2023, RCB, royal challengers bangalore, Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने से पहले यह इंटरव्यू लिया गया था, लेकिन फ्रेंचाइजी आरसीबी ने इसे मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। 9 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली कवि बन जाते हैं। इंटरव्यू ले रहे आरसीबी के कंटेंट क्रिएटर मिस्टर नैग्स उन्हें महज 8 शब्द देते हैं और किंग कोहली इनसे पूरी एक कविता लिख देते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान की यह कविता काफी मोटिवेट करती है।

पढ़ें विराट की कविता

मिस्टर नैग्स विराट कोहली को फायर, बैट, पिकल, डक, टाइड, मैन और 49 जैसे शब्द देते हैं और एक कविता लिखने के लिए कहते हैं। इसके बाद विराट कोहली लिखते हैं- फुलफिल योज डिजायर्स, इगनाइट दा फायर, बैट थ्रू द टफ टाइम, समटाइम्स इट्स 263 एंड समटाइम्स 49। लाइफ कैन पुट यू इन ए पिकल, लाफ थ्रू लाइक इट्स ए टिकल, वेदर यू गेट ए हंड्रेड और ए डक, लाइफ गोज ऑन, डॉन्ट गेट स्टक।

कोहली की विराट पारी

आईपीएल 2023 की आरसीबी ने जीत के साथ शुरुआत की। लीग के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया। मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया था। इस मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे। आरसीबी सीजन का अपना दूसरा मैच 6 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में खेलेगी। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए थे। कोहली और फाफ के बीच पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी हुई थी। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 'छोड़ दूंगा कप्तानी..', MS Dhoni ने दी गेंदबाजों को वॉर्निंग

ये भी पढ़ें: छक्का लगाकर MS Dhoni ने पूरे किए 5 हजार रन, तोड़ डाला रोहित-विराट का महा रिकॉर्ड

Latest Stories