Dhoni At Number 9: आईपीएल 2025 का 8वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में आरसीबी ने 50 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में चेन्नई की हार पर हर जगह एक ही सवाल देखने को मिल रहा है कि क्यों एमएस धोनी नंबर 9 पर बैटिंग के लिए मैदान पर आए? फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक इस बात से नाराज दिख रहे हैं कि धोनी उस वक्त बैटिंग के लिए आए जब मैच सीएसके के हाथ से निकल चुका था। तो आइए देखते हैं कि धोनी पर किसने कैसे रिएक्शन दिए।

MS Dhoni के नंबर 9 पर उतरने पर पूर्व क्रिकेटर्स के रिएक्शन

मनोज तिवारी: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, "यह मेरी समझ से परे है कि कैसे एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज, जो 16 गेंदों में 30 नर नाबाद रह सकता है और उसका स्ट्राइक रेट 190 का हो, ऊपर क्यों नहीं आया? आप जीतने के लिए ही खेल रहे हैं ना?"

वीरेंद्र सहवाग: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "यह कुछ ऐसा है, जो उन्होंने और उनकी टीम ने तय किया है कि वह सिर्फ कुछ तय गेंदें ही खेलेंगे। वह हमेशा 17 या 18वें ओवर में बैटिंग के लिए आते हैं। वह सेम परिस्थिति में आते हैं। मैं अचंभित नहीं हूं।"

रॉबिन उथप्पा: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "आरसीबी के लिए जरूरी जीत। चेपॉक के किले में जीत इस साल उनके अभियान के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा। धोनी का नंबर 9 पर आना बिल्कुल भी समझदारी नहीं है। उनके पहले आने से इस साल सीएसके के नेट रनरेट अभियान में मदद मिल सकती थी।"

फैंस के रिएक्शन

पूर्व क्रिकेटर्स के अलावा फैंस भी धोनी के नंबर 9 पर उतरने से काफी नाखुश दिखाई दिए। क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। यहां देखें रिएक्शन...

Read more:

PAK vs NZ: टी20 के बाद वनडे में भी पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, न्यूजीलैंड ने बुरी तरह रौंदा; 73 रन से गंवाया पहला मैच