MS Dhoni: 'हमसे विकेट को पढ़ने में गलती हुई', साथ ही ओस को दिया दोष

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच चेन्नई में खेले गए IPL 2023 के मैच में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया।

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच चेन्नई में खेले गए IPL 2023 के मैच में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। CSK vs KKR मैच की समाप्ति के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने हार के कारणों के बारे में बातचीत की। उन्होंने ये स्वीकार किया कि उनसे विकेट पढ़ने में गलती हुई थी। लेकिन माही ने साथ ही ओस को भी हार के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया। 

 ये भी पढ़ेंः CSK vs KKR: Rinku Singh और Nitish Rana की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

धोनी ने हार के बाद दी प्रतिक्रिया 

image credit ipl/ bcci

CSK के कप्तान एमएस धोनी ने कहा "आज का दिन उन दिनों में से एक था, जब आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं, और जब दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकी जाती है, तो आपको पता चलता है कि यह 140 का नहीं, बल्कि 180 का विकेट है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुझे नहीं लगता, कि हम 180 के करीब पहुंच सकते थे। मुझे लगता है कि ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया।" 

 ये भी पढ़ेंः RR vs RCB: आरसीबी से हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ी राजस्थान रॉयल्स की धज्जियां, खूब उड़ा मजाक

आगे थाला ने कहा "अगर आप पहली पारी की दूसरी पारी से तुलना करते हैं, तो पहली पारी में स्पिनरों के लिए काफी कुछ था। लेकिन जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तब कुछ भी मदद नहीं थी। इसके लिए किसी को दोष नहीं दे सकता। हां, मुझे ऐसा लगता है, जब भी ओस को लेकर कोई निश्चितता नहीं होती है, तब टॉस के समय फैसला लेना थोड़ा पेचीदा हो जाता है।" 

इसके बाद धोनी ने कहा "यदि आप टॉस जीतते हैं और आप पहले गेंदबाजी करते हैं और फिर आपको पता चलता है कि दूसरी पारी में कोई ओस नहीं है, तो फिर उनके स्पिनरों के खिलाफ 150 रन का पीछा करना भी कठिन हो सकता था। इसलिए हम वास्तव में इस हार के लिए किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हालात का खेल पर बड़ा असर पड़ा।"

 ये भी पढ़ेंः Rajasthan Royals की शर्मनाक हार, RCB ने करो या मरो वाले मैच में 112 रन से हराया

शिवम दुबे के बारे में धोनी ने कहा 

image credit ipl/ bcci

शिवम दुबे (Shivam Dube) के विषय में थाला ने कहा "उसने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे बहुत खुश हूं। उसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह मैच दर मैच ऐसा करना जारी रखे और जो उसने किया है उससे संतुष्ट न हो। उसने हमारे लिए बीच के ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाने का काम किया है। इसलिए मैं बस यही आशा करता हूं कि वह आगे भी ऐसा ही करता रहे।" 

 ये भी पढ़ेंः "अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता, तो शायद मर जाता", Mohammed Siraj ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दीपक चाहर के बारे में माही की राय  

image credit ipl/ bcci

दीपक चाहर (Deepak Chahar) के बारे में धोनी ने कहा "वह ऐसा व्यक्ति है, जो गेंद को स्विंग कराता है और खेल की अच्छी समझ रखता है। जहां फील्डरों  को रखा है, वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करता है। वह निश्चित रूप से हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि अब वह काफी अनुभवी भी हो गया है। कई बार वो यह महसूस कर लेता है कि अगर गेंद स्विंग नहीं कर रही है, तो कितनी लेंथ गेंदबाजी की जाए। क्योंकि ऐसे मैचों में जहां बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं होते, आपको थोड़ा स्मार्ट होना पड़ता है।" 

#MS Dhoni #deepak chahar #IPL 2023 #chennai super kings #Shivam Dube #CSK vs KKR
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe