MS Dhoni Indian Team Captain: एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। 18वें सीजन में चेन्नई चौथा लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल रही है। इस मैच एमएस धोनी के माता-पिता स्टैंड्स से मुकाबला देखने पहुंचे हैं, जिसके बाद धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अफवाहें तेज हो गईं। अगर माही इस मुकाबले के बाद आईपीएल से रिटायर होते हैं, तो इसके बाद वह टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे यह कमाल हो सकता है।

बात सिर्फ टीम इंडिया कमान संभालने तक सीमित नहीं रह सकती है, बल्कि वह सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

आईपीएल के बाद भारत की कमान संभाल सकते हैं MS Dhoni

दरअसल इन दिनों लीजेंड्स क्रिकेट लीग का चलन काफी बढ़ चुका है। अब दुनिया भर में तमाम ऐसी टी20 लीग खेली जाने लगी हैं, जिनमें दुनिया के भर के रिटायर हो चुके क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसी लीग्स में भारतीय टीम दिग्गज सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीत चुकी है।

गौतम गंभीर की कप्तानी में भारत ने 2022 में जीता था खिताब

बता दें कि 2022 में खेले गए लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीजन में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने खिताब अपने नाम किया था।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत की जीत

2024 में खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने खिताब अपने नाम किया था। टूर्नामेंट का फाइनल इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया था। मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की थी।

ऐसी लीग में हिस्सा लेंगे धोनी?

MS Dhoni लीजेंड्स लीग या इंटरनेशनल मास्टर्स लीग जैसी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है। ऐसी लीग में खेलने से पहले धोनी को आईपीएल को अलविदा कहना होगा क्योंकि जब तक कोई भी खिलाड़ी बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है, तब तक वह दूसरी कोई लीग नहीं खेल सकता है।

Read more:

क्या धोनी खेल रहे हैं अपना आखरी आईपीएल मैच? 'थाला' के माता-पिता ने दिया बड़ा हिंट! फैंस के बीच मचा भूचाल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।