आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रूप में लग चुका है। अब एमएस धोनी (MS Dhoni) बाकी मैचों में चेन्नई की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। माही की कप्तानी में चेन्नई 5 आईपीएल खिताब जीत चुकी है, जिसके बाद फैंस ने एक बार फिर उम्मीद लगाना शुरू कर दिया है कि इस बार भी सीएसके खिताब अपने नाम कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि बतौर कप्तान आईपीएल में धोनी का रिकॉर्ड कैसा है।

धोनी की कप्तानी में 10 बार आईपीएल फाइनल में पहुंची CSK

बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई 10 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि पांच बार रनरअप रही है। धोनी किसी टीम को 10 बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी। चेन्नई ने 2010, 2011 , 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीता है।

आईपीएल में बतौर कप्तान धोनी का रिकॉर्ड

मैच- 226

जीते- 133

हारे- 91

टाई- 00

बेनतीजा- 02

विनिंग प्रतिशत- 58.84%

चेन्नई के कप्तान के रूप में धोनी का रिकॉर्ड

मैच- 212

जीत- 128

हारे- 82

टाई- 00

बेनतीजा- 02

विनिंग प्रतिशत- 60.37%

आईपीएल में कप्तान के रूप में धोनी का बैटिंग रिकॉर्ड

बतौर कप्तान धोनी आईपीएल में 226 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4660 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 84 रनों का रहा।

आईपीएल में एमएस धोनी का रिकॉर्ड

धोनी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 269 रन बना लिए हैं। इन मैचों की 234 की पारियों में उन्होंने 39.30 की औसत और 137.81 स्ट्राइक रेट से 5346 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगा लिए हैं, जिसमें हाई स्कोर 84* रनों का रहा है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।