IPL 2025 MS Dhoni Chepauk Plan for CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एमएस धोनी की चमक कम नहीं हुई। लीग शुरू होने से पहले ही धोनी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। अब आईपीएल 2025 का तीसरा मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला गया। जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) की ट्रेडमार्क स्टंपिंग फिर देखने को मिली।
इस मैच में मुंबई का हर बड़ा बल्लेबाज चेन्नई की गेंदबाजी के सामने चेपॉक की पिच पर टिक नहीं सका। कहा जा रहा है कि एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 से काफी पहले ही चेपॉक के लिए तैयारी कर ली थी।
क्या है MS Dhoni का चेपॉक फॉर्मूला?
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेपॉक का फॉर्मूला तैयार किया था। जिससे इस पिच पर कई बड़े बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले को धराशायी किया जाए। ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में बड़े स्पिनर खरीदे। चेन्नई के पास दुनिया के तीनों फॉर्मेट के स्पिनर हैं। इसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद शामिल हैं।
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) राइट आर्म ऑफब्रेक स्पिनर हैं, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सलो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और नूर अहमद (Noor Ahmad) चाइनामैन स्पिनर हैं जो लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
चेन्नई में लौटी बेस्ट स्पिन जोड़ी
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी को शुरू से ही भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बेहतरीन स्पिन जोड़ी माना जाता रहा है। अश्विन आईपीएल 2009 से 2015 तक चेन्नई टीम का हिस्सा रहे हैं, फिर उन्हें अब आईपीएल 2025 में धोनी (MS Dhoni) की टीम में शामिल किया गया है। जडेजा आईपीएल 2012 से 2015 तक चेन्नई टीम में थे, फिर वे आईपीएल 2018 से फिर से टीम में शामिल हो गए।
ऐसे में आईपीएल 2012 से लेकर 2015 तक रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने दूसरे खेमे के हर बल्लेबाज को परेशान किया। अब आईपीएल 2025 में ये दोनों फिर से एमएस धोनी की टीम में हैं, जिससे बड़े-बड़े बल्लेबाज फिर से मात खा सकते हैं।
पहली बार नूर अहमद चेन्नई के टीम में
नूर अहमद ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। लेकिन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया। नूर अहमद अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में नूर अहमद ने 4.50 की इकॉनमी से अपने स्पेल में 4 विकेट लिए।
Read More Here:
Rinku Singh ने पहले किया डांस, फिर Virat Kohli ने बनाया मजाक! बोले, 'ये सिसो कहां से आया...'
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला