Table of Contents
MS Dhoni Explains Why He Disagreed with Impact Player Rule in IPL: आईपीएल (IPL) में इंपैक्ट प्लेयर नियम का ऐसा प्रभाव पड़ा है कि जहां एक ओर इसने हाई-स्कोरिंग मैचों की संख्या बढ़ा दी है, वहीं दूसरी ओर इसे हटाने की मांग भी तेज़ हुई है। इस नियम के सबसे बड़े आलोचकों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) रहे हैं। अब धोनी ने खुलकर बताया है कि उन्हें क्यों लगता है कि यह नियम लागू किए जाने की ज़रूरत नहीं थी।
MS Dhoni Explains Why He Disagreed with Impact Player Rule in IPL
दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने JioHotStar से बातचीत के दौरान कहा, "जब यह नियम लागू किया गया, तब मुझे लगा कि इसकी वास्तव में कोई ज़रूरत नहीं थी। यह एक तरह से मेरी मदद करता है, लेकिन साथ ही, यह मेरे लिए कोई खास बदलाव नहीं लाता। मैं अभी भी विकेटकीपिंग करता हूं, इसलिए मैं इंपैक्ट प्लेयर नहीं बन सकता। मुझे हर हाल में मैच का हिस्सा बनना होता है।"
MS Dhoni के अलावा Virat Kohli ने इस पर दिया ये बयान
पिछले सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस नियम पर अपनी राय दी थी। उन्होंने माना कि यह नियम दर्शकों के लिए अधिक मनोरंजक हो सकता है क्योंकि इससे ज्यादा रन बनते हैं, लेकिन खेल में संतुलन बनाए रखना भी ज़रूरी है। कोहली ने यह भी कहा था कि उनके स्ट्राइक रेट में जो अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी, वह इस नियम की वजह से थी। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अब खुलकर खेल सकते हैं क्योंकि टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज का सहारा होता है।
MS Dhoni का बड़ा बयान, ‘नियम से नहीं बल्कि मानसिकता से बढ़े रन’
हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) इस धारणा से सहमत नहीं हैं कि इस नियम ने आईपीएल (IPL) में ज्यादा रन बनने की वजह बनाई। उन्होंने कहा, "कई लोग कहते हैं कि इस नियम की वजह से हाई-स्कोरिंग मैच हो रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि यह ज्यादा खेल की परिस्थितियों और खिलाड़ियों के कंफर्ट लेवल पर निर्भर करता है। ज्यादा रन सिर्फ एक अतिरिक्त बल्लेबाज की वजह से नहीं बन रहे हैं।" एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आगे कहा, "यह सब मानसिकता पर निर्भर करता है। टीमों को अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज का समर्थन मिलता है, इसलिए वे ज्यादा आक्रामक होकर खेलते हैं। ऐसा नहीं है कि हर बार चार या पांच अतिरिक्त बल्लेबाजों का उपयोग किया जा रहा है, बल्कि यह आत्मविश्वास की बात है। यही T20 क्रिकेट का विकास है।"
इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर विवाद जारी
गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) में इंपैक्ट प्लेयर नियम ने क्रिकेट की रणनीति को पूरी तरह बदल दिया है। जहां कुछ टीमें इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही हैं, वहीं कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ और खिलाड़ी इसके असर को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सीज़न में इस नियम में कोई बदलाव किया जाता है या नहीं।
READ MORE HERE :
लोगों के कपड़े धोने वाले आशुतोष ने कल रात को लखनऊ को धो डाला, फर्जी से हीरो बनने की पूरी कहानी
IPL 2025 की शुरुआत के बाद चोटिल हुए ये खिलाड़ी, अभी तक नही हुआ है रिप्लेसमेंट का ऐलान
कौन हैं विप्रज निगम? यूपी के इस नौजवान ने लखनऊ को चारों खाने किया चित्त, हार की दहलीज से निकाला मैच