आईपीएल में खेलने की संभावनाओं पर MS Dhoni ने सुनाया अपना अंतिम फैसला, जानिए ‘थाला’ ने क्या कहा!

MS Dhoni Statement on Playing IPL 2025: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अगले इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अटकलों के बीच, उन्होंने अपने इरादे का संकेत दिया है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
MS Dhoni gave his final decision on the possibility of playing in IPL

MS Dhoni gave his final decision on the possibility of playing in IPL

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MS Dhoni Statement on Playing IPL 2025: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अगले इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अटकलों के बीच, उन्होंने अपने इरादे का संकेत दिया है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा आईपीएल 2025 सीजन के लिए ₹4 करोड़ में एमएस धोनी (MS Dhoni) को रिटेन करने पर विचार किए जाने के साथ एमएसडी ने कहा कि वह अपने करियर के आखिरी कुछ वर्षों का आनंद लेना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सॉफ्टवेयर ब्रांड रिगी के प्रचार कार्यक्रम में धोनी के हवाले से बताया।

MS Dhoni Statement on Playing IPL 2025

आपको बताते चलें कि कुछ विवरण के अनुसार एमएस धोनी को उनकी मौजूदा फ्रेंचाइजी सीएसके द्वारा महज ₹4 करोड़ की फीस पर अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए पांच साल पहले खेला था। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने हाल ही में 2021 में हटाए गए रिटेंशन नियमों को फिर से लागू किया है। रिगी के प्रचार कार्यक्रम में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कुछ और साल क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के हवाले से बताया, "मैं क्रिकेट के जो भी आखिरी साल खेल पा रहा हूं, उसका लुत्फ़ उठाना चाहता हूं। जब आप क्रिकेट को पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं, तो इसे खेल की तरह ही एन्जॉय करना मुश्किल हो जाता है। मैं यही करना चाहता हूं। यह आसान नहीं है। भावनाएं आती रहती हैं, प्रतिबद्धताएं होती हैं। मैं अगले कुछ सालों तक खेल का लुत्फ़ उठाना चाहता हूं।"

वहीं एमएस धोनी ने आगे कहा, “मुझे खुद को नौ महीने तक फिट रखना है ताकि मैं आईपीएल के ढाई महीने खेल सकूं। आपको इसकी योजना बनानी होगी, लेकिन साथ ही थोड़ा आराम भी करना होगा। मैंने इसे (ट्रेनिंग) बहुत सरल रखा है। मैं 15, 20, 25 दिन ट्रेनिंग करता हूं और फिर 15-20 दिन के लिए ब्रेक ले लेता हूं। इससे मुझे लय में बने रहने में मदद मिलती है। मैं जो खाना चाहता हूं, उसका लुत्फ उठा सकता हूं। ट्रेनिंग शुरू करने के बाद मैं अच्छी डाइट लेता हूं, मैं इसे बेहतरीन डाइट नहीं कहूंगा। यही चीज मुझे व्यस्त रखती है।”

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 113 रनों से शर्मनाक हार, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल कर क्या WTC फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें सभी समीकरण

IND vs NZ 2nd Test: Virat Kohli का खराब फॉर्म जारी, मिचेल सैंटनर का बने एक बार फिर शिकार!

PAK vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने तीसरे मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम की, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

Latest Stories