IPL: 8 ग्राउंड पर लीग स्टेज के मैच खेलेंगे MS Dhoni, जानें रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी जा रही है। लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni, ipl 2023, csk, Chennai Super Kings: Image credit: google

MS Dhoni, IPL 2023, Delhi Capitals, CSK, mahendra singh dhoni: आईपीएल 2023 (indian premier league) की शुरुआत 31 मार्च से होनी जा रही है। लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। पहला मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज में सभी 10 टीमों के बीच 14-14 मुकाबले होंगे। इस तरह लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी टीमें 7 मैच अपने होम ग्राउंड पर और 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर पर खेलेंगी। 

इन 8 मैदानों पर खेलेंगे माही

MS Dhoni IPL 2023, MS Dhoni IPL Records, Chennai Super Kings: 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 16वें सीजन का अपना पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी। इस सीजन लीग स्टेज में CSK 7 मैच अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। वहीं अन्य 7 मैच धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम अहमदाबाद, मुंबई (Mumbai Indians), बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore), कोलकाता (Kolkata Knight Riders), जयपुर (Rajasthan Royals), लखनऊ (Lucknow Super Giants) और दिल्ली के स्टेडियम में खेलेगी। एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2023 में कुल 8 ग्राउंड पर लीग स्टेज के मुकाबले खेलेंगे। आइए जानते हैं इन मैदानों पर माही का रिकॉर्ड कैसा है। 

31 मार्च: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

मैच: 2, इनिंग: 2, रन: 52, औसत: 52.00, स्ट्राइक रेट: 92.86, फिफ्टी: 0, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 31* रन

3 अप्रैल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

मैच: 54, इनिंग: 48, रन: 1363, औसत: 43.97, स्ट्राइक रेट: 143.17, फिफ्टी: 7, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 75* रन

8 अप्रैल: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

मैच: 26, इनिंग: 22, रन: 392, औसत: 26.13, स्ट्राइक रेट: 116.32, फिफ्टी: 1, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 50* रन

12 अप्रैल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

17 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

मैच: 11, इनिंग: 10, रन: 463, औसत: 92.60, स्ट्राइक रेट: 180.86, फिफ्टी: 5, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 84* रन

21 अप्रैल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

23 अप्रैल: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- ईडन गार्डन, कोलकाता

मैच: 13, इनिंग: 11, रन: 278, औसत: 46.33, स्ट्राइक रेट: 134.30, फिफ्टी: 2, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 66* रन

27 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

मैच: 6, इनिंग: 6, रन: 145, औसत: 36.25, स्ट्राइक रेट: 130.63, फिफ्टी: 1, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 58 रन

30 अप्रैल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

4 मई: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

लखनऊ में इस सीजन से पहली बार आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे।

6 मई: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
10 मई: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
14 मई: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

20 मई: दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

मैच: 11, इनिंग: 8, रन: 181, औसत: 30.17, स्ट्राइक रेट: 111.73, फिफ्टी: 0, सेंचुरी: 0, सर्वाधिक: 44 रन

ये भी पढ़ें: IPL: आखिरी सीजन को यादगार बना सकते MS Dhoni! 3 रिकॉर्ड्स पर होगी नजर

Latest Stories