पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को खेल का सर्वश्रेष्ठ टी 20 कप्तान बताया है। धोनी को साल 2007 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम ने इतिहास रचते हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी माही की अगुआई में एक नहीं बल्कि 4 आईपीएल खिताब अपने नाम किए।
धोनी को क्रिकेट के खेल का सबसे चतुर कप्तान माना जाता है। वह हमेशा विपक्षी टीम से एक कदम आगे की सोचते हैं। सीएसके ने 10 आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है और इसका पूरा क्रेडिट एमएस धोनी को ही जाता है।
महेंद्र सिंह धोनी ने 225 आईपीएल मैचों में टीम की कमान संभाली, जिसमें उन्होंने 132 मैच जीते हैं और 91 हारे हैं। बतौर कप्तान उनका जीत प्रतिशत 58.66 है, जो किसी भी आईपीएल कप्तान के लिए सबसे अच्छा है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा साल 2016 में धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट की भी कप्तानी की थी।
ये भी पढ़ें- CSK vs GT: आज के मैच में बन सकते हैं 20 रिकॉर्ड, धोनी के पास इतिहास रचने का मौका
मूडी ने की तारीफ
आईपीएल 2023 में भी धोनी ने कमाल की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। माही ने शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे और तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाया। सीएसके के कप्तान ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया और अपने खिलाड़ियों को सही रास्ते पर ले गए। ESPNcricinfo पर टॉम मूडी ने कहा,
"मेरे विचार से एमएस धोनी अब तक के सर्वश्रेष्ठ टी20 कप्तान हैं। उन्होंने इस साल इसका उदाहरण दिया है। हां, अगर आप टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे हैं तो मैं एमएस धोनी को उस श्रेणी में नहीं रखूंगा।''
स्टोक्स बेस्ट टेस्ट कैप्टन
मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तानों के बारे में बात करते हुए मूडी ने कहा कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपने छोटे से कार्यकाल में काफी प्रभावित किया है। इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी का तरीका अपनाया है और इसका उन्हें फल मिला। मूडी के अनुसार,
"मुझे लगता है कि अन्य उम्मीदवार भी हैं, हमने हाल ही में बेन स्टोक्स के रूप में एक देखा है, जिसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। और यह केवल एक छोटा नमूना आकार है, लेकिन उसने कम समय में इंग्लैंड के लिए जो किया है वह काफी है।" खेल को खेलने के तरीके में नाटकीय बदलाव आया है।"