Table of Contents
आईपीएल 2025 के बीच सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाना पड़ गया था। ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन से चोट के कारण बाहर हो गए और इसी वजह से उनकी जगह एमएस धोनी को कप्तान बनाया गया।
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी ने एक बार फिर से निराश किया जहाँ सीएसके की तरफ से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और वें एक एक कर विकेट गवाते हुए चले गए। वहीं महेंद्र सिंह धोनी के विकेट को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं।
क्या MS Dhoni थे नॉट आउट?
केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी क्रम पूरे तरीके से फ्लॉप हो गई थी जहाँ कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया और सीएसके बेहद कम स्कोर बना पाई थी। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह इस मुकाबले में 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे जहाँ सभी को उम्मीद थी कि वें एक बड़ी पारी खेलेंगे।
बल्ले में लगी थी गेंद?
महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाज़ी करने आए थे और उसी वक़्त अजिंक्य रहाणे ने स्पिनर को लगा दिया था। सुनील नारायण ने उन्हें बीट कर एलबीडब्लू आउट कर दिया था ज=लेकिन अंपायर के आउट देते ही उन्होंने रिव्यु ले लिया था।
डीआरएस में काफी समय लगा जहाँ थर्ड अंपायर चेक कर रहे थे कि बल्ला लगा था या नहीं। जब गेंद बल्ले के करीब थी तब हलकी सी स्पाइक देखने को मिली थी। हालाँकि अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता डे कि कमेंट्री कर रहे एक्सपर्ट ने भी बताया कि वें स्पाइक बल्ले के लगने की नहीं थी और जब गेंद बल्ले के करीब से गुज़रती है तो इतनी स्पाइक आती हैं।
MS Dhoni की कप्तानी में नहीं बदले हाल:
इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मुकाबले खेले थे और उन्हें 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनने के बाद भी हाल में सुधार नहीं देखने को मिला हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।