चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल के इतिहास का अपना 5वां खिताब जीत लिया है। उसने 29 मई को खेले गए IPL 2023 Final में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को 5 विकेट से हराया। इस मैच को जीतते ही CSK ने अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बराबरी कर ली। अब सीएसके भी MI के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई है।
इस साल IPL 2023 में जो सवाल सबसे ज्यादा लोगों के बीच उत्सुकता का बिषय था, वो ये था कि एमएस धोनी (MS Dhoni) अगले साल IPL 2024 में चेन्नई के लिए खेलते नजर आएंगे कि नहीं? कहीं ये माही का आखिरी आईपीएल तो नहीं होगा? इसकी वजह ये थी कि इस साल धोनी पूरी तरह फिट नहीं थे। वो अपने घुटने की इंजरी के साथ मैदान में उतर रहे थे। अब खबर ये आ रही है कि आईपीएल खत्म होने के बाद वो अपनी इस इंजरी का इलाज कराएगे।
ये भी पढ़ेंः माही भाई से हारना पसंद करूंगा... FINAL हारने बाद हार्दिक ने जीता करोड़ों फैंस का दिल
धोनी होंगे हॉस्पिटल में एडमिट
CSK से जुड़े कुछ सूत्रों ने एक खेल एजेंसी को जानकारी दी है कि एमएस धोनी संभवतः इस हफ्ते के अंत में मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट हो सकते हैं। इसकी वजह उनकी वो इंजरी है जिससे वो आईपीएल 2023 के पूरे सीजन जूझते रहे। एडमिट होने के बाद उनकी इस इंजरी की अच्छे से जांच कर उसका ट्रीटमेंट किया जाएगा। जिससे उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके और वो फिट होकर IPL 2024 में खेल सकें। उनके प्रशंसक उनके लिए जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगेंगे।
ये भी पढ़ेंः होटल पहुंच कर सुबह 5 बजे तक भी नहीं थमा Deepak Chahar का जश्न, बहन ने शेयर किया डांस का वीडियो
धोनी ने मैच के बाद संन्यास पर ये कहा था
मैच के बाद इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगे खेलना जारी रखेंगे, तो उन्होंने कहा कि ''अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सही समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं खेल से विदा ले रहा हूं। क्योंकि अगले 9 महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सीजन और खेलना कठिन है।''
ये भी पढ़ेंः IPL 2023 में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जल्द करेंगे Team India में डेब्यू
धोनी ने आगे कहा, ''अगर मेरा शरीर साथ देता है, तो चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया है, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सीजन और खेलूं। क्योंकि उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं,उसे देखकर लगता है कि मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।''