'जूनियर मलिंगा' के फैन हुए MS Dhoni... श्रीलंका क्रिकेट को दी अहम सलाह

मुंबई के खिलाफ Pathirana ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 15 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। इस मैच विनिंग परफॉर्मंस के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पथिराना की जमकर तारीफ की।

ewf

MS Dhoni, image twitter

New Update

शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से मात दी। टीम के सामने 140 रन का लक्ष्य था, जिसे सीएसके में 18वें ओवर में केवल 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 

Pathirana ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 15 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। इस मैच विनिंग परफॉर्मंस के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पथिराना की जमकर तारीफ की।

ये भी पढ़ेंः फिर नजर आई Rashid Khan की दरियादिली, बीच मैच में जाना घायल कैमरामैन का हाल

csk .png

जूनियर मलिंग के फैन हुए धोनी

मथीशा पथिराना को जूनियर मलिंगा का नाम दिया जा रहा है। उनका बॉलिंग एक्शन भी बिल्कुल दिग्गज श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा के जैसा ही है। सीएसके जीत के बाद धोनी ने अपने बयान में कहा कि पथिराना श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति होंगे। पोस्ट मैच सेरेमनी में माही ने कहा, 

''उन पर (मथीशा) नजर रखने की जरूरत है कि वो कितना क्रिकेट खेल रहे हैं। मेरा मानना है कि वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें लाल गेंद से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहिए। मुझे लगता है उन्हें वनडे फॉर्मेट भी कम ही खेलना चाहिए। हां, लेकिन इन फॉर्मेट में उन्हें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट जरूर खेलना चाहिए। वह ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें खास मौकों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए यह जरूरी है कि वह फिट रहें और जब भी आईसीसी टूर्नामेंट हों तो उनके लिए उपलब्ध रहें। वह श्रीलंका के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं।''

धोनी के अनुसार, टेस्ट क्रिकेट उनकी फिटनेस के लिए खराब हो सकता है। लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स में वो श्रीलंका के लिए वाकई में बड़े हथियार होंगे। 

ि

कैसा रहा करियर 

20 वर्षीय मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अब तक खेले 9 मैचों में वह 21.67 की शानदार औसत से 12 विकेट झटक चुके हैं। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन (3/15) मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही देखने को मिला। 

श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अब तक सिर्फ 1 टी20 मैच खेला है। पिछले साल अगस्त में उनको अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वह इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके थे।

ये भी पढ़ेंः CSK vs MI: चेन्नई में हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाई मुंबई, सीएसके 6 विकेट से जीता

ये भी पढ़ेंः WTC Final से पहले Cheteshwar Pujara ने फिर दिखाया दम, लगाया एक और शानदार शतक

#MS Dhoni #csk #Sri Lanka #CSK vs MI #Matheesha Pathirana
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe