CSK vs PBKS: बस 4 गेंदों में MS Dhoni ने लूट ली महफिल, 325 के तूफानी स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

20वें ओवर की पहली गेंद पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा। रवींद्र जडेजा 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर कैच आउट हुए। सैम करन ने उन्हें लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि चेन्नई के फैंस को इस बात का जरा भी दुख नहीं हुआ।

ms dhoni 10

MS Dhoni: Image Credit IPL/BCCI

New Update

CSK vs PBKS, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2023 का 41वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने आई CSK की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए। ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) ने 52 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए। वहीं कप्तान एमएस धोनी ने 4 गेंदों में ही महफिल लूट ली।

आखिरी ओवर में आए धोनी

20वें ओवर की पहली गेंद पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर कैच आउट हुए। सैम करन ने उन्हें लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि चेन्नई के फैंस को इस बात का जरा भी दुख नहीं हुआ। जडेजा के पवेलियन लौटते ही कप्तान एमएस धोनी मैदान पर आए। इसके बाद तो चेपॉक में फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सिर्फ 5 गेंदों के लिए मैदान पर धोनी ने अपने फैंस को जरा भी निराश नहीं किया। 

 

 

धोनी ने लूट ली महफिल

धोनी ने 4 गेंदों पर ही महफिल लूट ली। उन्होंने 325 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 13 रन बनाए। आखिरी दो गेंदों पर धोनी ने 2 छक्के लगाए। धोनी ने आईपीएल इतिहास में 20वें ओवर में 790 रन बनाए हैं और उन्होंने मात्र 290 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 59 छक्के और 49 चौके लगे हैं। धोनी की ऐसी बल्लेबाजी को देखते हुए सोशल मीडिया पर लगातार मांग उठ रही है कि उन्हें पहले बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। 

IPL इतिहास में 20वें ओवर में धोनी

रन- 790
बॉल - 290
छक्के - 59
चौके - 49

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Birthday: जन्मदिन पर चहल ने किया Prank, सिलेब्रिटीज ने कुछ ऐसे किया बर्थडे विश

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Birthday: मुफलिसी में बीता बचपन, बतौर ऑफ स्पिनर किया करियर शुरू; 5 IPL जीतने वाले इकलौते कप्तान

#MS Dhoni #ravindra jadeja #MA Chidambaram Stadium #Devon Conway #CSK vs PBKS #Chennai Super Kings vs Punjab Kings
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe