IPL 2023 के 17वें मैच में आज धोनी के सुपर किंग्स के सामने संजू के रॉयल्स होंगे। ये बड़ा मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा हो भी क्यों ना दोनों ही टीमें कमाल की फॉर्म में हैं और जब-जब इनका आमना-सामना होता है, तब-तब चौके छक्कों की जमकर बरसात देखने को मिलती है।
खैर, आज का दिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए बहुत स्पेशल होने वाला है। मैदान पर उतरते ही माही खास दोहरा शतक लगा देंगे। दरअसल, धोनी बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान अपना 200वां मैच खेलेंगे।
ये भी पढ़ें- 15 साल से चेपॉक में नहीं जीते रॉयल्स, जानें कैसी होगी पिच-मौसम और प्लेइंग-11
Tonight is going to be LIT! 💥#Thala200 #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/hQL492WeS6
सबसे खास उपलब्धि
धोनी आज 200वें मैच में चेन्नई के लिए कप्तानी करने मैदान पर उतरेंगे। इसके साथ ही वह पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन जाएंगे, जो एक टीम के लिए 200 या इससे ज्यादा मैचों में कप्तानी करेंगे। एमएस धोनी 2008 से चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले साल आईपीएल 2022 के दौरान उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बना दिया था। हालांकि टूर्नामेंट के बीच में जड्डू के कप्तानी छोड़ने के बाद वह एक बार फिर से टीम के कप्तान बना दिए गए।
अब धोनी 200वीं बार आईपीएल में सीएसके की कमाल संभालते हुए नजर आएंगे। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि माही सुपर किंग्स के लिए पहले ही 200+ मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल और चैंपियंस लीग में मिलाकर धोनी ने 222 मैचों में चेन्नई की कप्तानी की है।
टीम को बनाया चैंपियन
धोनी ने अपनी कप्तानी में कई बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए। उनकी अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक नहीं बल्कि 4 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2020 के टूर्नामेंट जीते। इतना ही नहीं रिकॉर्ड 11 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई। धोनी की लीडरशिप में सीएसके ने दो चैंपियंस लीग के टाइटल भी अपने नाम किए। अब तक एमएस ने आईपीएल में चेन्नई के लिए 199 मैचों में कप्तानी की और 120 मैच जीतने में सपल रहे, 78 में टीम को हार मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान