4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच IPL 2023 Final मैच रविवार 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इसे सोमवार 29 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। IPL 2023 का फाइनल मैच अब सोमवार 29 मई को खेला जाएगा। इस मैच के लिए 29 मई सोमवार को रिजर्व डे के रूप में रखा गया था।
CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) यूं तो चलती फिरती रिकॉर्ड बुक हैं, उनके नाम अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन इस फाइनल मैच में उतरते ही माही एक नया इतिहास रच दिया। इस मैच के जरिए धोनी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच के लिए मैदान में उतरते ही धोनी 250 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
ये भी पढ़ें: क्या कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Gill? फाइनल में बनाने होंगे इतने रन
धोनी के नाम आई एक और उपलब्धि
IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इतिहास रच दिया। इस मैच के जरिए महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल करियर का 250वां मैच खेल रहे हैं। ऐसा करते ही धोनी आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी इस लीग के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
ये भी पढ़ें: 'रायडू भारत के सबसे अंडररेटेड क्रिकेटर है', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान
धोनी का अब तक का आईपीएल करियर
माही ने 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। जब से लेकर अब तक उन्होंने इस लीग में कुल 249 मैच खेले हैं। इन मैचों की 217 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 39.09 की औसत और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी निकले हैं। थाला की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011, 2018 और 2021 में 4 बार चैंपियन बनने में सफल रही है।
ये भी पढ़ें: 'गिल को रिलीज करना KKR की सबसे गलती रही', पूर्व कीवी दिग्गज ने लगाई नाइट राइडर्स को लताड़
एमएस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जायंटस (Rising Pune Super Giants) के लिए खेल चुके हैं। सीएसके पर 2 साल का बैन लगने के कारण वो 2 साल राइजिंग पुणे सुपर जायंटस के लिए खेले थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी ने 219 मैच खेले हैं. उन्होंने 190 पारियों में 22 अर्धशतकों के साथ 4508 रन बनाए हैं, तो वहीं राइजिंग पुणे सुपर जायंटस के लिए धोनी ने 2016 और 2017 से 30 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 27 पारियों में 574 रन बनाए हैं।