भारतीय प्रीमियर लीग 2025 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है जहाँ उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन कोहनी में चोट लगने के कारण इस सीजन से बाहर हो चुके है। MS Dhoni अब बचे हुए मुकाबलों में सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

MS Dhoni की कप्तानी का तरीका अलग होता है और वें अपने ही स्टाइल में कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। सीएसके को अब क्वालीफाई करने के लिए 9 में से 7 मुकाबले जीतने है और इसी कारण महेंद्र सिंह धोनी 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं।

27 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा:

MS Dhoni जिन खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे उनमें से एक खिलाड़ी डेवन कॉनवे है। उन्होंने आईपीएल 2025 के शुरूआती 3 मुकाबले मिस किए थे लेकिन उन्हें ही ऋतुराज गायकवाड़ ने अंतिम 2 मुकाबलों में मौका दिया था।

पिछले 2 मुकाबलों में डेवन कॉनवे ने रचिन रविंद्र के साथ ओपनिंग कर रहे थे जहाँ दोनों सीएसके के टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। सीएसके को वापसी करनी है तो महेंद्र सिंह धोनी इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर एक बार फिर से ओपनिंग के लिए भरोसा जता सकते हैं।

डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने तोडा था रिकॉर्ड:

रचिन रवींद्र और डेवन कॉनवे ने मिलकर 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी का नया इतिहास रच दिया था। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोनों बल्लेबाज़ों ने सिर्फ 211 गेंदों में 273 रनों की विशाल साझेदारी की थी।

Devon Conway goes big, Punjab Kings vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Mullanpur, April 8, 2025

इस धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में क्रेग स्पीयर्स हैरिस और ली जर्मॉन की 168 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया, जो उस समय न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी वर्ल्ड कप पार्टनरशिप थी।

MS Dhoni ऋतुराज गायकवाड़ की जगह किसको देंगे मौक़ा:

सीएसके के अगला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हैं। सीएसके के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा कि वें बल्लेबाज़ी क्रम में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह किसको मौक़ा देने वाले हैं। राहुल त्रिपाठी को उनकी जगह वापिस से मौक़ा मिल सकता हैं।

Read More :

Ruturaj Gaikwad के आईपीएल 2025 से बाहर होने पर चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत बतौर रिप्लेसमेंट CSK की टीम का होगा हिस्सा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।