भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। दोनों देशों के बीच मुकाबले अब केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के टूर्नामेंट्स तक सीमित रह गए हैं। यही वजह है कि भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक-दूसरे की घरेलू टी20 लीग्स में भी हिस्सा नहीं लेते। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती सीज़न में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इसके बाद से भारतीय लीग में उनकी भागीदारी पर रोक लगी हुई है।

इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग की सफल टीमों में से एक मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया है कि वे किन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में खेलते हुए देखना पसंद करेंगे।

हार्दिक और कुलदीप को PSL में देखना चाहते हैं अली तरीन

‘Crickwick’ यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अली तरीन ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वे हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को PSL में मुल्तान सुल्तांस में शामिल करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, "हार्दिक पंड्या हो सकते हैं, कुलदीप यादव हो सकते हैं। स्पिन ऑलराउंडर टीम के लिए परफेक्ट रहेगा।"

Kuldeep Yadav and Hardik Pandya celebrate a wicket | ESPNcricinfo.com

गौरतलब है कि PSL में मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी मोहम्मद रिजवान के पास है और यह टीम लगातार चार बार PSL के फाइनल में पहुंच चुकी है। उन्होंने 2021 में खिताब जीता था, जबकि 2022, 2023 और 2024 में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। PSL का अगला सीजन 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।

"भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट के रॉकस्टार हैं" – अली तरीन

भारतीय क्रिकेटर्स की तारीफ करते हुए अली तरीन ने कहा, "माशाल्लाह, हर भारतीय खिलाड़ी बेहद टैलेंटेड है। उनका एटीट्यूड, पर्सनैलिटी... वे क्रिकेट के रॉकस्टार हैं। अगर भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी पाकिस्तान में खेले, तो यह बहुत बड़ी बात होगी।"

भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी बार कब हुआ था मुकाबला?

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब एशिया कप वहां आयोजित हुआ था। वहीं पाकिस्तान की टीम 2013 में भारत दौरे पर आई थी, और दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज भी उसी साल हुई थी। हाल ही में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना फरवरी 2025 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

Read more:

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स को मिली IPL 2025 की पहली हार, राजस्थान रॉयल्स ने घर में घुसकर रौंदा; संजू का ये पैंतरा आया काम

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।