Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इस मैच का आयोजन किया जाएगा। दोनों टीमें आगामी टी20 के लिए राजकोट पहुंच चुकी हैं। अगले मैच में भारतीय टीम के अलावा इंग्लैंड के अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव होने की संभावना है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे किन खिलाड़ियों की एंट्री व किन्हें बाहर किया जाएगा।
तीसरे टी20 के लिए Team India में अहम बदलाव
तीसरे टी20 से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने वाला है। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरा टी20 खेलने वाले ध्रुव जुरेल की जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को शामिल किया जाएग। जुरेल का बल्ला पिछले मैच में खामोश रहा था। बता दें कि रमनदीप चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह स्क्वॉड में आए हैं। नीतीश को दूसरे मुकाबले से पूर्व अभ्यास के दौरान खिंचाव का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा मोहम्मद शमी को लेकर आ रही खबर के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में एक बार फिर अनुभवी गेंदबाज बेंच पर बैठे नजर आएंगे। दरअसल टीम कॉम्बिनेशन में शमी फिट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर द्वारा विनिंग कॉम्बिनेशन में अधिक फेरबदल करने की गुंजाइश काफी कम है। साथ ही 34 वर्षीय क्रिकेटर को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए नहीं खिलाया जा रहा है। टीम इंडिया नहीं चाहेगी कि ये धाकड़ पेसर दुबारा चोटिल हों।
इसके अलावा इंग्लैंड का खेमा भी राजकोट में होने वाले मैच में बदली हुई अंतिम-11 के साथ उतर सकता है। दरअसल स्पिनर रेहान अहमद को मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि भारतीय पिचों पर स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है।
Read More Here:
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो
Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज