Mumbai Indian पूरी तरह से IPL 2025 के लिए तैयार है और टीम का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। इस सीजन की शुरुआत से पहले Mumbai Indians की कप्तानी को लेकर बड़ा संकेत मिला है। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी थी, और अब IPL ने एक तस्वीर साझा कर इस सस्पेंस को लगभग खत्म कर दिया है।

IPL की पोस्ट ने किया बड़ा खुलासा

IPL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें सभी टीमों के कप्तानों की तस्वीरें शामिल हैं। मुंबई इंडियंस के प्रतिनिधित्व के तौर पर इसमें हार्दिक पांड्या का चेहरा दिखाया गया है। यह संकेत करता है कि IPL 2025 में भी Mumbai Indians की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रह सकती है।

Image

Mumbai Indians का पिछला सीजन रहा था निराशाजनक

Mumbai Indians के लिए IPL 2024 बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते, जबकि 10 मुकाबलों में हार का सामना किया। इस प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही और कुल 8 अंक हासिल किए। हालांकि, IPL 2023 में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।

हार्दिक पांड्या का IPL करियर

हार्दिक पांड्या का नाम IPL में विस्फोटक प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब तक 137 मैच खेले हैं, जिसमें 2525 रन बनाए और 10 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी पांड्या प्रभावी रहे हैं, उन्होंने 64 विकेट झटके हैं। मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद इस सीजन में पांड्या का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह देखने लायक होगा।

Read More Here:

3 मौके जब IPL प्लेयर्स ने लगाई अंपायरों की क्लास, फैसले पर भयंकर विवाद, धोनी-पंत के गुस्से पर मच चुका है बवाल