फॉर्म में लौटे Rohit Sharma, मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

मुंबई ने इस सीजन का अपना पहला मैच जीत लिया है। टीम की जीत में Rohit Sharma नेन फॉर्म में वापसी करते हुए केवल 45 गेंदों पर बढ़िया 65 रन बनाए।

Rohit Sharma

Rohit Sharma, Image IPL/BCCI

New Update

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आखिरकार अपनी जीत का खाता खोल लिया है। IPL 2023 के 16वें मैच में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में 6 विकेट से हरा दिया है। टीम के सामने 173 रन का टारगेट था, जिसे MI ने आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर अपने नाम किया।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन बनाए थे। ऑलराउंडर अक्षर पटेल (54) टॉप स्कोरर रहे, जबकि डेविड वॉर्नर के बल्ले से भी 51 रन देखने को मिले।

लगातार दो हार के बाद मुंबई की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स लगातार अपना चौथा मैच गंवा चुकी है। ओवरऑल IPL में कैपिटल्स की ये लगातार 5वीं हार है।

ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल ने 5 छक्के लगाकर जड़ा आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक

rohit

मुंबई ने बोला हमला

मुंबई ने बड़े ही तूफानी अंदाज में टारगेट का पीछा करना शुरू किया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुकेश कुमार के पहले ही ओवर में 14 रन बटोरे। दूसरे ही ओवर में ईशान किशन ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को लगातार 3 चौके जड़े। दोनों ने अपने इरादे साफ कर दिए थे और दिल्ली की शामत आने वाली थी। पावरप्ले तक MI का स्कोर 68/0 था।

रोहित-ईशान ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 77 रन जोड़े। ईशान 26 गेंदों पर 31 रन बनाकर रन आउट हुए। अपनी पारी में युवा विकेटकीपर ने 6 चौके लगाए।

ये भी पढ़ें- बल्ले ने निकली आग, पचासा भी जड़ा, 4 छक्के भी लगाए... फिर भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया King के नाम

दो साल बाद फिफ्टी

ईशान के विकेट के बाद भी रोहित शर्मा नहीं रुके और 29 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 41वां अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि, हिटमैन ने 2021 के बाद पहली बार आईपीएल में अर्धशतक जड़ा। ईशान के विकेट के बाद रोहित और तिलक वर्मा ने दिल्ली को दूसरे विकेट के लिए काफी तरसाया।  

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 68 रन जोड़े। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे तिलक को मुकेश कुमार ने आउट किया। उन्होंने 29 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। आउट होने से पहले वर्मा जी मुकेश की लगातार 3 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाए थे।

मुकेश ने अगली ही गेंद पर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को गोल्डन डक पर आउट किया। इस ओवर के बाद मैच में रोमांच आ गया था।

17वें ओवर में मुस्तफ़िज़ुर ने रोहित शर्मा को आउट कर मैच को पूरी तरह से दिल्ली के फेवर में कर दिया। हिटमैन 45 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। अब मुंबई को 18 गेंदों पर 26 रन की दरकार थी। 

कैमरून ग्रीन और टिम डेविड क्रीज पर मौजूद थे। दोनों 19वें ओवर में 15 रन जोड़े और दिल्ली को प्रेशर में डाला। आखिरी 6 गेंदों पर अब 5 रन की जरूरत थी। आखिरी गेंद पर डेविड ने 2 रन लेकर मुंबई को जीत दिलाई।

vfdv

अक्षर ने जीता दिल

दिल्ली की पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट ऑलराउंडर अक्षर पटेल रहे। DC ने केवल 98/5 पर विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद अक्षर ने मोर्चा संभाला। अक्षर पटेल ने मैदान पर आते ही मुंबई के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगा डाला। बापू ने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में सामने की तरफ छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने वॉर्नर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 67 रन जोड़े। इस साझेदारी को बेहरनडार्फ ने अक्षर को आउट कर तोड़ा। वह 25 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें- LSG की जीत में आउट ऑफ कंट्रोल हुए गौतम गंभीर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

#ROHIT SHARMA #Kuldeep Yadav #IPL #david warner #mumbai indians #ishan kishan #Axar Patel #IPL 2023 #Delhi Capitals #mukesh kumar #Suryakumar Yadav #Tilak Varma #रोहित शर्मा #ईशान किशन #मुकेश कुमार
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe