IPL 2023 में बुधवार को टूर्नामेंट का 46वां मुकाबला मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला गया। जहां मुंबई ने हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब को 6 विकेट से हराया। MI के सामने 215 रन का बड़ा टारगेट था, जिसे टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ईशान किशन (75) टॉप स्कोरर रहे, जबकि सूर्यकुमार ने 66 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस की 9 मैचों में ये 5वीं जीत है। वहीं पंजाब किंग्स 10 में से 5 मुकाबला हार चुकी है। टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने शेष मैचों में धमाल मचाना होगा।
ये भी पढ़ें: सेल्फी लेकर फैन का फोन लौटाना भूल गए Rohit Sharma, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
रोहित ने किया निराश
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत बहुत खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना खाता खोले आउट हो गए। उनका विकेट ऋषि धवन के खाते में आया। इसके बाद ईशान किशन और कैमरून ग्रीन ने 33 गेंदों पर 54 रन जोड़कर टीम को पटरी पर लाने का काम किया। इस जोड़ी को नाथन एलिस ने ग्रीन (23) को आउट कर तोड़ा।
𝙎𝙈𝘼𝘾𝙆𝙀𝘿!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
Fifty partnership up between Ishan Kishan & SKY
1️⃣0️⃣0️⃣ up for Mumbai Indians 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/QDEf6eqX22 #TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/WL7fnpiI8b
ईशान-सूर्या की फिफ्टी
दो विकेट खोने के बाद मुंबई की नजरें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर टिकी हुई थी। पारी के 12वें ओवर में ईशान ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्या और ईशान की साझेदारी पंजाब पर दबाव बढ़ा रही थी। फॉर्म में वापसी कर चुके सूर्या ने भी शानदार चौका लगाकर 23 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 116 रन जोड़े। इस खतरनाक साझेदारी को नाथन एलिस ने सूर्यकुमार को आउट कर तोड़ा। अर्शदीप ने उनका शानदार कैच पकड़ा। सूर्या ने विस्फोटक पारी खेलते हुए मात्र 31 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।
दो ओवर बाद ही ईशान किशन (75) भी अर्शदीप को अपना विकेट दे बैठे। उन्होंने 41 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के जमाए। अब क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा थे। तिलक ने महज 10 गेंदों पर नाबाद 28 रन और डेविड ने केवल 10 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर मुंबई को आसान जीत दिला दी।
- रोहित शर्मा 15वीं बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए।
- सूर्या ने पारी के 13वें ओवर में सैम करन के खिलाफ 21 रन बनाए थे।
- सूर्यकुमार यादव (66) इस सीजन उनका ये तीसरा 50+ स्कोर रहा।
- ईशान किशन (75) IPL में उनका ये 14वां अर्धशतक रहा।
ये भी पढ़ें- LSG को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर; कंधे में लगी गंभीर चोट
Piyush Chawla gets the key breakthrough!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
Shikhar Dhawan steps down, but is stumped by Ishan Kishan.
Live - https://t.co/IPLsfnImuP #TATAIPL #PBKSvMI #IPL2023 pic.twitter.com/fd4blfWR11
पंजाब की पारी पर एक नजर
इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर बनाया था। हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में युवा ओपनर प्रभसिमरन सिंह 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर अपनी विकेट गंवा बैठे। उनको अरशद खान ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 49 रन जोड़े।
इस साझेदारी को पीयूष चावला ने धवन को ईशान के हाथों के स्टंप आउट कराकर तोड़ा। गब्बर ने 20 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। इसके बाद अपने स्पेल के आखिरी ओवर में चावला ने शॉर्ट (27) को बोल्ड कर मुंबई को तीसरी सफलता दिलाई।
लिविंगस्टन और जितेश की धांसू पारी
95 पर 3 विकेट खोने के बाद लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने जितेश शर्मा के साथ पंजाब की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 53 गेंदों पर नाबाद 119 रन जोड़े। लियाम बढ़िया लय में नजर आ रहे थे। देखते ही देखते लिविंगस्टन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
लियाम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। जितेश 27 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
- पावरप्ले तक पंजाब का स्कोर 50/1 था।
- पीयूष चावला ने शिखर धवन को आईपीएल में तीसरी बार आउट किया।
- मैथ्यू शॉर्ट और लिविंगस्टन ने तीसरे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 33 रन जोड़े।
- पीयूष चावला ने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
- लियाम लिविंगस्टन (82) का IPL में ये 5वां अर्धशतक रहा।
- जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 56 रन खर्चे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नाथन एलिस (प्रभसिमरन की जगह)।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, अरशद खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर और आकाश मेधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सूर्यकुमार यादव (मेधवाल की जगह)।
ये भी पढ़ें- 4 4 4 4 6 6 6 6.. Liam Livingstone ने खेली तूफानी पारी