Mumbai Indians vs Rajasthan Royals, MI vs RR: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2023 का 42वां और लीग के इतिहास का 1000वां मुकाबला खेला गया। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों पर 124 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में मुंबई की टीम ने 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।
1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣th IPL match. Special Occasion...
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
...And it ends with an electrifying finish courtesy Tim David & @mipaltan 💥💥💥
Scorecard ▶️ https://t.co/trgeZNGiRY #IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/qK6V5bqiWV
राजस्थान की अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को तेज शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। 8वें ओवर की पहली गेंद पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा। बटलर 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर कैच आउट हुए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू कुछ खास नहीं कर सके। 10वें ओवर में संजू पवेलियन लौटे। उन्होंने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए।
जायसवाल ने लगाया शतक
अगले ही ओवर में राजस्थान को तीसरा झटका लगा। पीयूष चावला ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए। इसके बाद होल्डर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि 15वें ओवर की पहली गेंद पर वह टिम डेविड को कैच थमा बैठे। 17वें ओवर में हेटमायर भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 9 गेंदों पर 8 रन बनाए। 18वें ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरैल 2 के स्कोर पर कैच आउट हुए। आखिरी ओवर में यशस्वी जायसवाल कैच आउट हुए। उन्होंने 62 गेंदों पर 124 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 8 छक्के लगाए। अश्विन 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
Innings break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
A spectacular knock from @ybj_19 powers @rajasthanroyals to 212/7 in the first innings 🔥🔥
This will take some chasing for @mipaltan! Are we in for a high-scoring thriller?
Scorecard ▶️ https://t.co/trgeZNGiRY #IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/GZJZRieVDB
नहीं चला रोहित का बल्ला
213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेकार रही। बर्थडे बॉय कप्तान रोहित शर्मा को संदीप शर्मा ने बोल्ड किया। हिटमैन ने 5 गेंदों पर 3 रन बनाए। इसके बाद कैमरून ग्रीन ने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। 9वें ओवर में अश्विन ने किशन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए। किशन के जाने के बाद ग्रीन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने उन्हें बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया।
मुंबई में चमके सूर्या
ग्रीन ने 26 गेंदों पर 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। अब सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू किए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। 16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए। तिलक वर्मा 21 गेंदों पर 29 रन और टिम डेविड 14 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: 11 साल बाद चेपॉक में जीता पंजाब, चेन्नई को 4 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: बस 4 गेंदों में MS Dhoni ने लूट ली महफिल, 325 के तूफानी स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी