SRH vs MI: अर्जुन का शानदार आखिरी ओवर, मुंबई ने हैदराबाद 14 रन से हरा लगाई जीत की हैट्रिक

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां मुकाबला खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) के बीच खेले जा रहे इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

SRH vs MI 1

SRH vs MI: Image Credit IPL/BCCI

New Update

SRH vs MI: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां मुकाबला खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) के बीच खेले गए इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाली करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। मुंबई ने इस मुकाबले को 14 रन से जीतकर जीत की हैट्रिक लगाई। अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार आखिरी ओवर किया।

जल्दी गिरा पहला विकेट

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 7 गेंदों पर 9 रन बनाए। जेसन बेहरेनडॉर्फ ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर SRH का दूसरा विकेट गिरा। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 5 गेंदों पर 7 रन बनाए। बेहरेनडॉर्फ ने मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई। विकेटकीपर किशन ने त्रिपाठी का कैच पकड़ा।

नहीं चला अभिषेक का बल्ला

इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बीच तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। 9वें ओवर की चौथी गेंद पर हैदराबाद को बड़ा झटका लगा। कप्तान मार्करम 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर ग्रीन का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्होंने 2 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाया। चावला ने मुंबई की झोली में चौथा विकेट डाल दिया। 

क्लासेन की आतिशी पारी

इसके बाद मयंक अग्रवाल ने हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर SRH का 5वां विकेट गिरा। अतिशी पारी खेल रहे क्लासेन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट खो बैठे। उन्होंने 16 गेंदों पर 36 रन बनाए। 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर मयंक अग्रवाल पवेलियन लौटे। वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 41 गेंदों पर 48 रन बनाए। 17वें ओवर में हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा। मार्को जानसेन 6 गेंदों पर 13 रन बनाए। 

अर्जुन ने किया आखिरी ओवर

अगले ही ओवर में SRH का एक और विकेट गिरा। वाशिंगटन सुंदर 10 के स्कोर पर रन आउट हुए। मुंबई की ओर से आखिरी ओवर अर्जुन तेंदुलकर ने किया। इस ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रन आउट हुए। उन्होंने 12 गेंदों पर 9 रन बनाए। ओवर की 5वीं गेंद पर अर्जुन ने हैदराबाद का आखिरी विकेट चटकाया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। यह आईपीएल में जूनियर तेंदुलकर का पहला विकेट है। भुवी ने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए। वहीं मयंक मारकंडे 2 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ये भी पढ़ें: SRH vs MI: हैदराबाद को लगानी है जीत की हैट्रिक तो बनाने होंगे 193 रन

ये भी पढ़ें: Athiya Shetty ने इस अंदाज में किया KL Rahul को बर्थडे विश, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

#mayank agarwal #rahul tripathi #Aiden Markram #Harry Brook #Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians #SRH vs MI #Abhishek Sharma #Heinrich Klaasen
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe