आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) का विस्तार लगातार बढ़ता जा रहा है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिकाना हक वाली इस फ्रेंचाइजी ने अब तक दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और यूएई की लीग में अपनी टीमें उतारी हैं। अब MI ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की फ्रेंचाइजी लीग ‘द हंड्रेड’ में भी एंट्री कर ली है। MI ने इस लीग की टीम ओवल इनविंसिबल्स में करीब 49% हिस्सेदारी खरीद ली है, जिससे यह IPL की पहली फ्रेंचाइजी बन गई है, जिसने इंग्लैंड की किसी टीम में निवेश किया है।

658 करोड़ रुपये में हुई डील

रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 जनवरी को ECB ने ओवल इनविंसिबल्स की हिस्सेदारी की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें बोर्ड अपने 49% शेयर को बेच रहा था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 61 मिलियन पाउंड (लगभग 658 करोड़ रुपये) की बोली लगाकर इस हिस्सेदारी को खरीद लिया। खास बात यह है कि ओवल इनविंसिबल्स भी ‘द हंड्रेड’ की सबसे सफल फ्रेंचाइजी रही है, जिसने मेंस टूर्नामेंट (2023, 2024) और विमेंस टूर्नामेंट (2021, 2022) में खिताबी जीत हासिल की थी।

ECB बेच रहा अपनी हिस्सेदारी

‘द हंड्रेड’ लीग में 8 फ्रेंचाइजी शामिल हैं, जो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अलग-अलग काउंटी क्लबों का हिस्सा हैं। 2021 में लॉन्च हुई इस लीग में टीमें 100-100 गेंदों के फॉर्मेट में खेलती हैं। शुरुआत से ही हर टीम में ECB की 49% और काउंटी क्लब की 51% हिस्सेदारी रही है। अब ECB ने लीग की बाजार वैल्यू बढ़ाने और IPL की तरह प्राइवेट इन्वेस्टर्स को जोड़ने के लिए अपनी 49% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया। इसी क्रम में नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें मुंबई इंडियंस पहली सफल बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी बनी है।

Read More Here:

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।