Mumbai Indians Have Not Won a Season Opener Since 2012: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 23 मार्च को होगा, और पहले ही मुकाबले में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी, मुंबई इंडियंस (MI) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)। लेकिन इस मैच से पहले, एक शर्मनाक रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के सिर पर मंडरा रहा है, जो उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पिछले 12 सीज़न में अपने पहले मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

Mumbai Indians Have Not Won a Season Opener Since 2012

आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार के साथ हुई थी। लेकिन 2009, 2010, 2011 और 2012 में उन्होंने सीज़न के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2013 से लेकर 2024 तक हर सीज़न में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच हारती आई है, जो आईपीएल इतिहास में सबसे खराब रिकॉर्ड में से एक बन चुका है।

  • 2024: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से 6 रन से हार (अहमदाबाद)
  • 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 8 विकेट से हार (बेंगलुरु)
  • 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से 4 विकेट से हार (ब्रेबोर्न)
  • 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 2 विकेट से हार (चेन्नई)
  • 2020: चेन्नई सुपर किंग्स से 5 विकेट से हार (अबू धाबी)
  • 2019: दिल्ली कैपिटल्स से 37 रन से हार (वानखेड़े)
  • 2018: चेन्नई सुपर किंग्स से 1 विकेट से हार (वानखेड़े)
  • 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट (Rising Pune Supergiant) से 7 विकेट से हार (पुणे)
  • 2016: राइजिंग पुणे सुपरजायंट से 9 विकेट से हार (वानखेड़े)
  • 2015: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders - KKR) से 7 विकेट से हार (ईडन गार्डन्स)
  • 2014: कोलकाता नाइट राइडर्स से 41 रन से हार (अबू धाबी)
  • 2013: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 2 रन से हार (बेंगलुरु)

Mumbai Indians ने आखिरी बार 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आखिरी बार 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घरेलू मैदान चेपॉक (Chepauk) में हराकर सीज़न की शुरुआत जीत के साथ की थी। उस समय टीम की कप्तानी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कर रहे थे और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) जैसे दिग्गज टीम में मौजूद थे। इसके बाद से हर बार मुंबई इंडियंस सीज़न की हार से शुरुआत कर रही है, जो एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बन चुका है।

क्या हार्दिक पंड्या तोड़ पाएंगे यह स्ट्रीक?

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी। रोहित शर्मा, जिन्होंने पांच बार टीम को ट्रॉफी जिताई, अब कप्तान नहीं हैं, जिससे टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हार्दिक पंड्या और उनकी टीम के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वे 12 साल के इस हार के सिलसिले को खत्म कर पाएंगे? टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे बड़े नाम मौजूद हैं, लेकिन क्या यह टीम 12 साल पुराना श्राप तोड़ पाएगी?

23 मार्च 2025 को Mumbai Indians के लिए 'करो या मरो' मुकाबला

आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही मुंबई इंडियंस को अपनी सबसे बड़ी चुनौती से जूझना होगा। 23 मार्च 2025 को जब वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेंगे, तो उनके पास इस शर्मनाक रिकॉर्ड को खत्म करने का सुनहरा मौका होगा।

READ MORE HERE :

MI BEST PLAYING XI in IPL 2025: हार्दिक पंड्या के टीम में शामिल होते ही इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से होना पड़ेगा बाहर!

CSK BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: सैमसन, जायसवाल और कौन-कौन से धुरंधर होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?

KKR BEST PLAYING XI in IPL 2025: अय्यर के बिना कैसी दिखती है केकेआर की प्लेइंग 11, जानिए सबकुछ?

DC BEST PLAYING XI in IPL 2025: अक्षर पटेल किन खिलाड़ियों को करेंगे प्लेइंग में शामिल?

PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!