आईपीएल 2023 के शुभारंभ में अब मात्र कुछ घंटों का ही समय बचा है। 31 मार्च को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच के खेले जाने वाले मैच के साथ ही इस महायुद्ध की शुरुआत हो जाएगी। 28 मई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ उतर कर करेगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान इस बार सारे मैच खेलते नजर नहीं आएंगे। बताया जा रहा है कि वो इस साल टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए कुछ मैचों में रेस्ट लेंगे। इन मैचों में उनकी जगह टीम कि कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: DC ने किया Rishabh Pant के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस विकेटकीपर को मिली जगह
क्या कहा मुंबई इंडियंस ने?
इस बारे में जब एक पत्रकार ने कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया तो उन्होने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, बल्कि मुस्कुराते हुए गेंद कोच मार्क बाउचर के पाले में डाल दी। कोच मार्क बाउचर ने भी कोई सीधा कोई जवाब नही दिया, और सवाल को टालते हुए मुस्कुराते हुए बस ये कहा कि 'मैं चाहता हूँ कि बतौर कप्तान और खिलाड़ी रोहित अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।'
पत्रकार (कप्तान रोहित शर्मा से): क्या आप इस सीजन के दौरान किसी भी समय आराम करेंगे?
रोहित (मुस्कान देते हुए): इसका जवाब कोच मार्क बाउचर देंगे।
मार्क बाउचर (बड़ी मुस्कान बिखेरते हुए),: क्या आप चाहेंगे कि रोहित आराम करे? मैं एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त करना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कुछ मैच से बाहर हो सकते Rohit Sharma, ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
क्यों लगाई जा रहीं हैं ये अटकलें?
इस तरह की चर्चा चलने कि वजह ये है कि बीसीसीआई ने इस साल वनडे विश्व कप, एशिया कप और WTC फाइनल जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर, इस बार के आईपीएल में सीनियर और महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर फोकस रखने का निर्णय लिया है। जिससे इन खिलाड़ियों के वर्कलोड को कंट्रोल किया जा सके। उनके फ्रेंचाईजी से इन खिलाड़ियों का एक सीमा के अंदर ही प्रयोग करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर BCCI सख्त, फ्रेंचाइजियों को दिया ये आदेश
मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वॉड -
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, दुआन जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन और आकाश मधवाल।