Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. क्योंकि हार्दिक के ऊपर स्लो ओवर रेट की वजह से 1 मैच का बैन लगा हुआ है. वहीं जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण पहले आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
मगर उसके बाद भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मुंबई की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. क्योंकि एमआई के स्क्वाड में रोहित शर्मा से लेकर ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.
आइए जानें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आखिरकार किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा और किन के हाथ निराशा लगेगी.
बल्लेबाजी में इन खिलाड़ियों को मिलेगा
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
वहीं कप्तान सूर्या 3 नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर का जादू देखने को मिलेगा. जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिचेल सैंटनर और दीपक चाहर के कंधों पर होगी.
बॉलिंग में बोल्ट और दीपक की जोड़ी बरपाएगी कहर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी कराई है. जो पावरप्ले में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनकी अगुवाई में दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर और कर्ण शर्मा नजर आ सकते हैं.
वहीं चेन्नई के विकेट पर मुंबई इंडियंस मुजीब उर रहमान को भी खिला सकती हैं. इसके अलावा युवा गेंदबाज राज बावा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोबिन मिंज (विकेटकीपर), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, राज बावा, मुजीब उर रहमान.
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा
Read More: 3 क्रिकेटर जिन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की बहन से की है शादी, लिस्ट में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर शामिल