Mumbai Indians Remind Their Players of IPL 2015: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई बड़ी टीमें खराब फॉर्म से गुजर रही हैं। इन बड़ी टीमों के लिए मैच जीतना नामुमकिन हो गया है। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं। जो आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप-7 से नीचे हैं।

इन सबके बीच मुंबई इंडियंस ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे उन्हें कमजोर न समझें। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या है Mumbai Indians की चेतावी?

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रही है। वे कोई भी मैच बहुत करीबी आकर नहीं हार रहे हैं, बल्कि वे बड़े अंतर से मैच हार रहे हैं। इन सबके बीच मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह आईपीएल 2015 की याद दिला रहे हैं।

अपने पोस्ट के कैप्शन में मुंबई इंडियंस ने लिखा, "आईपीएल 2025 अभियान के लिए हम जो शुरुआत चाहते थे, वह नहीं हुई। लेकिन पलटन, 2015 याद है?"

क्या हुआ था आईपीएल 2015 में?

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का इशारा आईपीएल 2015 की उस यादगार वापसी की ओर था, जब टीम ने बेहद खराब शुरुआत के बावजूद खिताब अपने नाम किया था। उस सीजन में भी मुंबई ने अपने शुरुआती पांच में से चार मैच गंवाए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार पलटवार करते हुए एक के बाद एक जीत दर्ज की।

हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी और पूरी टीम की सामूहिक मेहनत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली पहली जीत ने अभियान को नई दिशा दी।

मुंबई इंडियंस ने उस सीजन में प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया था, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था। लेंडल सिमंस की आक्रामक बल्लेबाजी, लसिथ मलिंगा की यॉर्कर गेंदबाजी और कीरोन पोलार्ड की दमदार हिटिंग उस जीत की खास पहचान बन गई थी।

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल 2025 में 5 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। इस एक जीत के साथ वह आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 2 अंक और -0.010 नेट रन रेट के साथ 8वें नंबर पर है।

Read More Here:

Priyansh Arya ने की चेन्नई के गेंदबाजों की कुटाई, होम ग्राउंड पर Punjab Kings ने जीता रोमांचक मुकाबला

10 साल बाद वानखेड़े में लहराया RCB का झंडा, Viral Kohli और Rajat Patidar के तूफानी बल्लेबाजी के बाद 20वें ओवर में इस गेंदबाज की वजह से हार्दिक की आंखो में आएं आंसू

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।