आईपीएल 2023 से लीग मैच समाप्त हो गए हैं। आखिरी लीग के मैच के साथ ही प्लेऑफ की चारों टीमों के नाम भी सामने आ गए। गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराया। मैच कहने को गुजरात ने जीता, लेकिन उनकी जीत का जश्न मुंबई इंडियंस ने काफी धूम धाम से मनाया।
दरअसल, मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात की जीत बहुत जरूरी थी। अगर आरसीबी ये मैच जीत जाती, तो 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सफर उनके आखिरी लीग मैच के साथ ही खत्म हो जाता।
ये भी पढ़ें- 'मैं अच्छी फॉर्म में हूं', RCB के खिलाफ मैच विनिंग पारी के बाद बोले शुभमन गिल
गिल ने दी मुंबई को खुशी
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ का टिकट दिलाने में गुजरात टाइटंस को ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बड़ी भूमिका निभाई। गिल ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर मैदान पर से लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए।
गिल की इस आतिशी पारी के बाद पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिएक्शन सामने आया है। युवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा-
''मैच को देखकर बड़ा मजा आया। विराट ने शानदार पारी खेली, आरसीबी बहुत अनलकी रही। तारीफ करनी होगी शुभमन गिल की, जिन्होंने बहुत ही समझदारी से बल्लेबाजी की। लेकिन मुझे लगता है कि अब मुंबई इंडियंस को गिल को एक कार गिफ्ट करनी चाहिए।''
युवराज ने मस्ती मजाक में ये बात कही। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि गिल की पारी वाकई में काफी जोरदार थी। गुजरात के सामने 198 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में 5 गेंद शेष रहते हासिल किया।
Congratulations @ShubmanGill @gujarat_titans and @mumbaiindians 💯 Waiting for the gedi 🚘 now #Akash how about one from your collection? 🤪 #GTvsRCB @IPL pic.twitter.com/H3WdiUxymz
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 21, 2023
प्लेऑफ के मैच
प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 में अब गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। ये मैच मंगलवार, 23 मई को चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। ये मुकाबला बुधवार, 24 मई को चेपॉक में होगा।