IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस (MI) भी शामिल है। मुंबई ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी को अपनी रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया है। हालांकि, अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

दरअसल, पिछले कुछ सीजन से मुंबई की गेंदबाजी उनके लिए चिंता का विषय रही है। आईपीएल 2024 के दौरान भी दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज अधिक प्रभावी भी नहीं रहा था। इसी वजह से अब मुंबई ने बड़ा फैसला किया है कि टीम अब अपने स्क्वॉड में एक अनुभवी तेज गेंदबाज को शामिल करने वाली है

भुवनेश्वर कुमार को नीलामी में अपनी टीम में शामिल कर सकती है मुंबई

बता दें कि अपनी गेंदबाजी को पुख्ता करने के लिए मुंबई की टीम भारत के अनुभवी दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भुवनेश्वर आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का मन बना लिया है और नीलामी में उनके लिए लंबी बोली भी लग सकती है।

भुवि ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो बार पर्पल कैप अपने नाम किया है और अब उनके अनुभव का इस्तेमाल मुंबई भी करना चाहती है। इस बात की पूरी संभावना है कि इस दिग्गज तेज गेंदबाज को मुंबई अपनी टीम में शामिल करेगी और वह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

SRH ने भुवनेश्वर कुमार को किया रिलीज

बता दें कि इससे पहले भुवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे लेकिन अब इस फ्रेंचाइजी से उनका नाता टूट चुका है। हैदराबाद ने भुवी को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है और वे नीलामी में नजर आने वाले हैं। ऐसे में मुंबई भुवनेश्वर के लिए बोली लगा सकती है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।