IPL 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से हुआ। MI vs GT मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पहले आईपीएल शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
GT के लिए राशिद खान (Rashid Khan) ने 4 विकेट लिए थे। MI द्वारा दिए गए बड़े लक्ष्य के जवाब में GT ने खराब शुरुआत की। पूरी पारी के दौरान गुजरात संघर्ष ही करती नजर आई, मुंबई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए। लेकिन अंत में राशिद की शानदार पारी के बावजूद आखिरकार गुजरात टाइटन्स लक्ष्य से 27 रन दूर रह गई।
ये भी पढ़ेंः 'वह मेरे लिए बहुत भावनात्मक क्षण होगा', Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड तोड़ने पर Virat Kohli बोले
पावर प्ले में मुंबई का जलवा
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरुआत की। पहले पावर प्ले में मुंबई इंडियंस के ओपनरों ने शानदार खेल दिखाया और तेजी से रन बनाए। आज मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने जाने पहचाने टच में नजर आए। आज वो बड़ी पारी खेलते नजर आ रहे थे।
उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर पावर प्ले का पूरा फायदा उठाया। दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आज मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी दोनों को बेअसर साबित किया। दोनों आज मुंबई को एक बड़े स्कोर की ओर ले जाते हुए दिख रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Sports Yaari से बातचीत में Yashasvi Jaiswal ने बताया, MS Dhoni सहित इनका है सफलता में योगदान
राशिद के कहर के बाद सूर्या की सेंचुरी
पावर प्ले खत्म होते ही राशिद खान ने अपना जलवा बिखेरा और एक ही ओवर में दोनों ओपनरों को चलता किया। रोहित शर्मा 29 रन बनाकर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके बाद ईशान किशन भी 31 रन बनाकर इसी ओवर में आउट हुए। 2 विकेट खोने के बाद नेहल वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन नेहल को भी जल्दी ही राशिद ने ही चलता कर दिया।
फिर सूर्या का साथ देने आए विष्णु विनोद ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और अच्छी साझेदारी बनाई। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की, जो विष्णु के मोहित शर्मा का शिकार बनने से टूटी। विष्णु विनोद ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 30 रन की पारी खेली। लेकिन टिम डेविड ने आज फिर निराश किया और राशिद का चौथा शिकार बने।
सूर्या एक छोर से जमे रहे, अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद भी वो नहीं रुके और रन बरसाते रहे। अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मिस्टर 360 डिग्री ने अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 20ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट पर 218 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लंबे समय बाद किसी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में शतक लगाया गया। सूर्या मात्र 49 गेंदों पर 103 बनाकर नॉट आउट रहे। स्काई ने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ेंः IPL के बाद टीम इंडिया में होगी यशस्वी जायसवाल की एंट्री.. शास्त्री ने की भविष्यवाणी
GT की खराब शुरुआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावर प्ले में ही उसके दोनों ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा आउट हो गए। फॉर्म में चल रहे साहा आज नहीं चल सके, और जल्दी ही आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांडया भी आज नहीं चल सके। वो आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।
ओपनर शुभमन गिल पावर प्ले में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। पावर प्ले में गिरे 3 विकेटों में से 2 विकेट आकाश मधवाल और 1 विकेट बेहरेनडॉर्फ को मिला। इसके बाद विजय शंकर ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और मिलर के साथ साझेदारी करने का प्रयास किया। लेकिन पावर प्ले खत्म होते ही चावला ने विजय शंकर को अपने गुगली के जाल में फंसा लिया।
ये भी पढ़ेंः 'वो कोहली-रोहित जितना बड़ा नाम है', टर्बनेटर ने बांधे Chahal की तारीफों के पुल
मिलर की संभली हुई पारी, अंत में राशिद की आतिशी फिफ्टी
फिर अभिनव मनोहर भी आते ही चलते बने, उन्हें कार्तिकेय ने अपना शिकार बनाया। लेकिन दूसरी छोर पर किलर मिलर जमे रहे। उनका साथ देने आए राहुल तेवतिया भी संभल कर खेलते दिखे। दोनों ने मिलकर विकेटों के पतझड़ को रोकने का प्रयास किया। लेकिन स्कोर 100 रन पहुंचा ही था कि मिलर भी मधवाल की गेंद पर चलते बने।
अगले ही ओवर में तेवतिया भी पीयूष चावला का दूसरा शिकार बने। गुजरात हार की कगार पर पहुँच गई, लेकिन राशिद खान ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी अपने हाथ खोले। राशिद ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अकेले दम पर लड़ाई की। राशिद ने केवल 32 गेंदों पर 79 रनों की यादगार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 10 छक्के लगाए और 9वें विकेट के लिए जोसेफ के साथ 88 रन की नाबाद साझेदारी की।